Saiyaara एक्टर ने रणबीर कपूर से सीखी एक्टिंग? क्या आपने देखा है ये वीडियो

Published : Jul 23, 2025, 09:26 PM ISTUpdated : Jul 23, 2025, 09:51 PM IST
Saiyaara-Full-Star-Cast

सार

सैयारा एक्टर अहान पांडे अब सोशल मीडिया स्टार भी बन गए हैं। हाल ही में उनका रणबीर कपूर के डायलॉग को कॉपी करने वाला पुरानाे वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वे गाना गाते भी दिख रहे हैं।

Ahaan Panday Imitates Ranbir Kapoor:: नवोदित एक्टर अहान पांडे अपनी पहली फिल्म सैयारा की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं। वे अब सोशल मीडिया सनसनी बन चुके हैं। वे लड़कियों के लिए क्रश तो युवा लड़कों के आइडल बन गए हैं। हाल ही में एक्स पर एक क्लिप शेयर किया गया है, जिसमें अहान को रणबीर कपूर की कॉपी करते हुए देखा जा सकता है। वे एक- दो जगह पर सिंगिंट टेलेंट भी दिखाते हुए नजर आए।

अहान ने टीनएज से शुरु कर दी थी एक्टिंग की तैयारी!

अहान पांडे का एक थ्रोबैक वीडियो नेटीजन्स को खूब पसंद आ रहा है। जिसमें वह रणबीर कपूर एक सीन की कॉपी करते दिख रहे हैं। उन्होंने रॉकस्टार के उनके डायलॉग्स की नकल की है। इसके अलावा वे दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड और चन्ना मेरेया जैसे उनके गानों पर लिप-सिंक करते दिख रहे हैं।

रणबीर कपूर के गाने पर डांस, सिंगिंग टेलेंट भी दिखाया

वायरल वीडियो में, टीनएज अहान पांडे को आइडल रणबीर के रॉकस्टार वाले मशहूर डायलॉग और सॉन्गं "गर्लफ्रेंड बन जा मेरी, तू और मैं रॉक कर देंगे।" पर एक्ट करते देखा जा सकता है। अहान ने रणबीर के गाने दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड, बचना ऐ हसीनों, मैं बढ़िया तू भी बढ़िया पर भी डांस किया। एक और वीडियो में, वहीं कंपाइन किए गए एक दूसरी क्लिप में वे 'ऐ दिल है मुश्किल' के गाने 'चन्ना मेरेया' पर पर रोमांटिक एक्ट करते दिख रहे हैं।

 

 

अहान पांडे के वीडियो पर फैंस ने किया जमकर रिएक्ट

अहान के थ्रो बैक वीडियो पर नेटिज़न्स ने उन्हें "क्यूटी" बताया है। एक यूजर ने कहा, बॉलीवुड में उनका "अगला बड़ा नाम" बनना तय है। कुछ नेटीजन्स ने उन्हें रणबीर कपूर को कॉपी नहीं करने की सलाह भी दे डाली है।

 

सैयारा ने की बंपर कमाई

सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सिर्फ़ 5 दिनों में इस मूवी ने 132 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। 18 जुलाई को 21.50 करोड़ रुपये से शुरुआत की, जो किसी भी रोमांटिक फिल्म का अब तक का सबसे ज़्यादा पहले दिन का कलेक्शन है। शनिवार को 26 करोड़ रुपये और रविवार को 35.75 करोड़ रुपये कमाए। पहले सोमवार को 24 करोड़ रुपये तो मंगलवार को 25 करोड़ रुपये की कमाई की है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Collection Day 3: रॉकेट बनी रणवीर सिंह की फिल्म, कमा डाली इतनी मोटी रकम
Dhurandhar अक्षय खन्ना ने इन 5 फिल्मों में किया निगेटिव रोल, विलेन बन छाए थे पहली मूवी में