
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म सैयारा (Saiyaara) ने रिलीज के साथ धमाल मचा रखा है। फिल्म देखने लोग सिनेमाघरों में टूट पड़ रहे हैं। वहीं, मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई कर रही है। इसी बीच फिल्म की एक्ट्रेस अनीत पड्डा (Aneet Padda) भी लाइमलाइट में आ गईं हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वे कैजुअल लुक में थी और उन्होंने कैप और मास्क से अपना चेहरा छुपा रखा था। जब एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने उनसे मास्क हटाकर फोटो क्लिक कराने को कहा तो वे बोली- मुझे थोड़ी शर्म आ रही है। उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग अनीत को ट्रोल कर रहे हैं।
मुंबई एयरपोर्ट से वायरल अनीत पड्डा का वीडियो देख रुचिका नारंग नाम की यूजर ने लिखा- फिल्म में बिकिनी में घूमने में शर्म नहीं आई। इस्लाम भाई नाम के यूजर ने लिखा- मैडम को तो बहुत ज्यादा शर्म आ रही है। महबूब मलिक नाम के यूजर ने लिखा- 2 दिन को शोहरत और फिजूल के नखरे। सुधांशु कुमार सिंह नाम से यूजर ने लिखा- आज कपड़ा पहनी है तो शर्म आ रहा है, फिल्म में खुलकर दिखाने पर शर्म नहीं आई। नीलम खन्ना नाम की यूजर ने लिखा- फिल्म में किस और बिकिनी पहनते टाइम शर्म नहीं आई इनको। आदित्य राज नाम के यूजर ने लिखा- मैडम अब क्या छुपा रही हैं। हमीदा बेगम नाम की यूजर ने लिखा- रातोंरात स्टार बन गई, इसलिए शर्म आ रही है इसको। एंजिल प्रधान नाम की यूजर ने लिखा- फिल्म में शर्म नहीं आई। सुशांत सिंह नाम के यूजर ने लिखा- शर्म तो आएगी ही, काम ही ऐसा किया है। फहाद मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा- इन लोगों को भी शर्म आती है क्या। रितिका शर्मा नाम की यूजर ने लिखा- सब नौंटकी है, फेम भी चाहिए और मुंह भी छुपाना है। इसी तरह अन्य यूजर्स ने अनीत की जमकर खिंचाई की।
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। दोनों का डेब्यू खूब धमाल मचा रहा है और फिल्म भी पसंद की जा रही है। सैयारा ने ओपनिंग डे से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है। फिल्म की रिलीज को 9 दिन हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ कमा लिए हैं। वहीं, फिल्म का कुल कलेक्शन 217.25 करोड़ हो गया है। सैयारा ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सैयारा का बजट 45 करोड़ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।