
Ameesha Patel Welcomes Ahaan Panday, Aneet Padda: सोशल मीडिया पर सैयारा को 25 साल पहले रिलीज हुई मूवी ’कहो ना प्यार है' से कम्पेयर किया जा रहा है। अमीषा पटेल ने इन पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अहान पांडे, अनीत पड्डा की लव स्टोरी का वेलकम किया है।
गदर एक्ट्रेस ने फ्रेश जोडी़ अहान पांडे और अनीत पड्डा के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है। अमीषा ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "सैयारा की जोड़ी अहान और अनीत को शुभकामनाएं!! आप भविष्य की फिल्मों में भी बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना जारी रखें !! कहो ना प्यार हैं।"
"सैयारा" ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यशराज फिल्मस के मुताबिक रोमांस जॉनर की किसी भी फिल्म के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, जबकि फिल्म में एकदम फ्रेश जोड़ी है। यह फिल्म अहान के अभिनय करियर की शुरुआत है, साथ ही यह अनीत ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी शुरुआत की है। हालांकि "सैयारा" से पहले, वह "सलाम वेंकी" में एक छोटी सी भूमिका में नज़र आई थीं।
सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला वीकेंड 84 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कंपलीट किया। वहीं चौथे दिन इस फिल्म ने भारत में 105 करोड़ की कमाई की है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक इस मूवी ने 21 जुलाई की रात 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक ₹ 22.50 Cr *( early estimates ) की कमाई की है। चार दिन में इसका कुल कलेक्शन ₹ 105.75 Cr रुपए हो गया है।
अमीषा पटेल और ऋतिक रोशन की डेब्यू मूवी कहो ना प्यार करीब 10 करोड़ के बजट में बनी थी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक 21 जनवरी, 2000 को रिलीज इस मूवी ने ओपनिंग डे पर 45 लाख की कमाई की थी। पहले हफ्ते इसका कलेक्शन ₹ 3.71 Cr रुपए था। इसका कुल कलेक्शन तकरीबन 80 करोड़ रुपए था। हालांकि 25 साल पहले ये भी बहुत बड़ी रकम थी।
कहो ना प्यार है का कलेक्शन
Overseas Collection ₹ 5.81 Cr
India Gross Collection ₹ 73.12 Cr