'सैयारा' में इनका भी अहम् रोल
सैयारा में क्लेओ मैथ्यू का रोल नील दत्ता, रूद्रांश उर्फ़ रूडी (अनीत के भाई) का रोल अंगद राज, नेहा का रोल रितिका मूर्ति, रिक का रोल मोहित वाधवा, डॉ. ख्याति का रोल मेहर अचारिया डार और विवान का रोल रौनक कुमार रावत ने निभाया है। (तस्वीर में रितिका मूर्ति और अंगद राज।)