Saiyaara की फुल स्टार कास्ट, अहान पांडे-अनीत पड्डा के अलावा और किसका क्या रोल?

Published : Jul 23, 2025, 02:27 PM IST

डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। पूरी फिल्म से मीडिया में सिर्फ लीड कलाकारों अहान पांडे और अनीत पड्डा की ही बात हो रही है। जबकि फिल्म में सपोर्टिंग रोल में कई एक्टर्स नज़र आए हैं। यह है फुल स्टार कास्ट...

PREV
110

अहान पांडे

27 साल के अहान पांडे चंकी पांडे के भाई और भाभी चिक्की पांडे और डिएन पांडे के बेटे हैं। वे इस फिल्म के लीड हीरो हैं और कृष कपूर नाम का किदार निभा रहे हैं। उनकी यह पहली फिल्म है।

210

अनीत पड्डा

'सैयारा' से नेशनल क्रश बन चुकीं अनीत पड्डा की भी यह पहली फिल्म है। उनके किरदार का नाम वाणी बत्रा है। 22 साल की अनीत मॉडल हैं और कई विज्ञापनों में नज़र आ चुकी हैं। वे काजोल स्टारर 'सलाम वेंकी' में स्पेशल अपीयरेंस दे चुकी हैं।

310

गीता अग्रवाल शर्मा

'सैयारा' में अनीत पड्डा की मां के रोल में गीता अग्रवाल शर्मा नज़र आ रही हैं। वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में पहले नज़र आ चुकी हैं, जिनमें ‘12वीं फेल’,  'OMG 2' और 'लापता लेडीज' भी शामिल है।

410

राजेश कुमार

राजेश कुमार 'सैयारा' में अनीत पड्डा के पिता की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। वैसे तो राजेश टीवी एक्टर हैं। लेकिन 'सुपर नानी', 'हड्डी', 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों में भी नज़र आ चुके हैं।

510

वरुण बडोला

'सैयारा' में अहान पांडे के पिता का रोल वरुण बडोला निभा रहे हैं। वरुण और टीवी और फिल्मों के एक्टर हैं। उन्हें इससे पहले 'मैं मेरी पत्नी और वो', 'जय हो', 'अजहर', और 'स्काई फोर्स' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

610

शाद रंधावा

फिल्म में प्रिंस नाम का किरदार शाद रंधावा ने निभाया है। शाद दिवंगत दारा सिंह के भतीजे और विंदू दारा सिंह के कजिन हैं। उन्हें इससे पहले 'वो लम्हे', 'आवारापन', 'आशिकी 2', 'एक विलेन', 'मरजावां' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

710

सिड मक्कार

इनका पूरा नाम सिद्धार्थ मक्कार है। 'सैयारा' में इन्होंने विनीत रावल नाम का किरदार निभाया है। सिड इससे पहले 'लक बाय चांस' और 'हैक्ड' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके हैं।

810

आलम खान

'सैयारा' में केवी का किरदार आलम खान ने निभाया है, जो एक्टर और मॉडल हैं। वे टीवी, OTT और फिल्मों के एक्टर हैं। उन्होंने 'सावधान इंडिया' और 'एक नयी पहचान' जैसे शो, 'कोटा फैक्ट्री' और 'क्लास ऑफ़ 2020' जैसी वेब सीरीज और 'फ्रीकी अली' और 'हड्डी' जैसी फिल्मों में काम किया है।

910

शान ग्रोवर

अनीत पड्डा के एक्स मंगेतर महेश अय्यर का रोल शान ग्रोवर ने निभाया है। वे OTT के एक्टर हैं और अब तक 'रूहानियत' और 'लीक्ड' जैसी सीरीज में नज़र आ चुके हैं।

1010

'सैयारा' में इनका भी अहम् रोल

सैयारा में क्लेओ मैथ्यू का रोल नील दत्ता, रूद्रांश उर्फ़ रूडी (अनीत के भाई) का रोल अंगद राज, नेहा का रोल रितिका मूर्ति, रिक का रोल मोहित वाधवा, डॉ. ख्याति का रोल मेहर अचारिया डार और विवान का रोल रौनक कुमार रावत ने निभाया है। (तस्वीर में रितिका मूर्ति और अंगद राज।)

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories