Saiyaara गाने का किशोर कुमार वर्जन हुआ वायरल, सुनकर लोगों ने कह डाली बड़ी बात

Published : Aug 03, 2025, 06:56 PM IST
Kishore Kumar Song Saiyaara

सार

Saiyaara box office पर 17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसके टाइटल सॉन्ग का AI बेस्ड किशोर कुमार वर्जन इंटरनेट पर छाया है, जिसे असली आवाज़ नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी से बनाया गया है। फैंस इसे ओरिजिनल से भी ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही 'सैयारा' की सिर्फ कहानी ही लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसके गाने भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं। खासकर फिल्म के टाइटल सॉन्ग की हर जगह चर्चा हो रही है, जिसे फहीम अदुल्ला ने आवाज़ दी है। जब से यह गाना रिलीज हुआ है, तभी से म्यूजिक लवर्स की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इस बीच इस गाने का किशोर कुमार वर्जन सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि लोगों को यह गाना ओरिजिनल गाने से भी ज्यादा पसंद आ रहा है।

क्या वाकई किशोर कुमार ने कभी गाया था 'सैयारा' गाना?

किशोर कुमार ने 'सैयारा' गाना कभी नहीं गाया। जो सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी AI की मदद से बनाया गया है। इस गाने में किशोर कुमार की आवाज़ डाली गई है, जबकि वीडियो अमिताभ बच्चन और मौसमी चटर्जी पर 1979 की फिल्म 'मंजिल' में फिल्माए गए गीत 'रिमझिम गिरे सावन' वाला इस्तेमाल किया गया है। यूट्यूब पर शेयर किया गया यह AI सॉन्ग सोशल मीडिया रील्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।

'सैयारा' का किशोर कुमार वर्जन देख क्या बोले लोग?

सोशल मीडिया पर 'सैयारा' का AI जनरेटेड किशोर कुमार वर्जन देख लोग इसकी खूब तारीफ़ कर रहे हैं। एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "किसी ने 'सैयारा' के टाइटल सॉन्ग का AI बेस्ड किशोर कुमार वर्जन बनाया। रेट्रो स्टाइल रिदम अरेंजमेंट के साथ अच्छा प्रयास। ओरिजिनल से अच्छा लग रहा, जो किशोर कुमार के उस पावर, एनर्जी, जीवंतता, आवाज़ और सिंगिंग का 10 फीसदी भी नहीं।"

 

 

इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा है, "भारत ने वाकई म्यूजिक इंडस्ट्री के असली क्रिएटर्स को खो दिया है। ओल्ड इज गोल्ड।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "जी हां। आरडी वर्मन को म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में इमेजिन करिए। यह किशोर कुमार की ओरिजिनल आवाज़ में अलग ही लेवल का होता।" एक यूजर ने लिखा है, "यह सुकून देने वाला है। पहले मुझे लगा कि ‘सैयारा’ गाना फिर से लिखा गया है और मैंने पुराना वाला सैयारा सर्च करना शुरू कर दिया।"

‘सैयारा’ ने अब तक कितनी कमाई की?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'सैयारा' 18 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई। इस फिल्म ने 17 दिन में लगभग 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा का लीड रोल है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 6: रणवीर सिंह की फिल्म बनी कैश मशीन, अब 250 CR से निकली आगे
क्या Dhurandhar है रणवीर सिंह की सबसे बड़ी हिट? देखें 7 फिल्मों के वीकएंड आंकड़े