War 2 US Advance Booking: ऋतिक रोशन और Jr Ntr की मूवी की बंपर बुकिंग, अमेरिका में की इतनी कमाई

Published : Aug 03, 2025, 04:51 PM ISTUpdated : Aug 03, 2025, 04:57 PM IST
war 2 to son of sardaar 2 movies releasing in august 2025

सार

War 2 US Advance Booking: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' ने उत्तरी अमेरिका में 170,000 डॉलर की एडवांस बुकिंग की। 580 प्लेस पर 5,500+ टिकट बिके, रिलीज़ से 11 दिन पहले बॉक्स ऑफिस पर झंडा गाड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी (Hrithik Roshan, Jr NTR, Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'वॉर 2' ( War 2) की उत्तरी अमेरिका (North America) में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। फिल्म ने प्रीमियर से पहले ही 170,000 अमेरिकी डॉलर की प्री-सेलिंग दर्ज की है। वाईआरएफ (YRF) द्वारा निर्मित यह फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिलीज़ से पहले इसकी बुकिंग में तेजी आ रही है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद है।

वार 2 की एडवांस बुकिंग डिटेल

3 अगस्त के सुबह तक, वॉर 2 ने अमेरिका के 580 स्थानों पर 1585 शो में 5,500 से अधिक टिकट बेचे हैं। प्री-सेल कलेक्शन 1.48 करोड़ रुपये या 170,000 अमेरिकी डॉलर के पार पहुंच चुका है। यह फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ होगी। पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक 4 अगस्त तक 2 लाख अमेरिकी डॉलर क्लब में शामिल होने की संभावना है। इसका रजनीकांत, आमिर खान ( Rajinikanth, Aamir Khan ) स्टारर मूवी कुली के साथ क्लेश होगा। जिसने पहले ही 1 मिलियन डॉलर (1 Million USD) की प्री-सेल की है। दोनों मूवी की रिलीज़ में अभी 11 दिन बाकी हैं। वॉर 2 और कुली 14 अगस्त, 2025 को बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होंगी।

वॉर 2 का रजनीकात स्टाटरर कुली के साथ होगा क्लेश

कुली और वॉर 2 अमेरिका में एडवांस बुकिंग के मामले में मुकाबला कर रहे है। हालांकि, यह ध्यान रहे कि अयान मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म की अमेरिका में अभी-अभी प्री-सेल शुरू हुई है, वहीं तमिल फिल्म की एडवांस बुकिंग मिड जुलाई से ही शुरू हो गई थी। बता दें कि रजनीकांत की कुली ने पहले ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है, क्योंकि यह प्रीमियर शो के लिए उत्तरी अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्री-सेल्स तक पहुंचने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में 200 CR का आंकड़ा किया पार, देखें अक्षय खन्ना की मूवी का हर दिन का कलेक्शन
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार