लेकिन सफलता का ग्राफ बरकरार नहीं रह पाया। धीरे-धीरे वो अर्श से फर्श पर आ गई। उनका करियर नहीं बच पाया। उन्होंने ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से शादी की। जिसकी वजह से वो विवादों में रहीं। ड्रग मामले में विक्की कई बार जेल भी जा चुका है। अदाकारा का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के साथ भी जुड़ा। ड्रग केस में अदाकारा का नाम भी सामने आया था।