
Mujhse Shaadi Karogi Sequel Update: 2004 में आई सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का सीक्वल बन रहा है। खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) कथित तौर पर मुझसे शादी करोगी 2 पर काम कर रहे हैं, जो डेविड धवन द्वारा निर्देशित 2004 की कॉमेडी ब्लॉकबस्टर का अगला पार्ट है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और जल्दी ही इस पर अन्य फैसले लिए जाएंगे। सवाल उठ रहा है कि क्या सीक्वल में भी सलमान, प्रियंका और अक्षय होंगे। आइए, जानते हैं डिटेल में...
फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया किया मुझसे शादी करोगी 2 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और इसका अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि स्क्रिप्ट कैसी बनती है। अगर साजिद नाडियाडवाला स्क्रिप्ट से खुश होते हैं तो वे कास्टिंग प्रोसेस शुरू कर देंगे या फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल देंगे। वैसे, सूत्र ने बताया है कि साजिद इस बार कॉमेडी फिल्म बनाने के मूड में हैं और मुझसे शादी करोगी 2 को लेकर वे काफी सीरियस भी हैं। हालांकि, साजिद ने खुद मुझसे शादी करोगी 2 की खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ओरिजनल फिल्म के विपरीत सीक्वल में तीन यंग स्टार्स होने की उम्मीद है। इसका मतबल है कि फिल्म सलमान खान, अक्षय कुमार या फिर प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगे।
डायरेक्टर डेविड धवन की 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। इसमें कादर खान, अमरीश पुरी, सतीश शाह, राजपाल यादव, विंदू दारा सिंह, उपासना सिंह, शेफाली जरीवाला और अन्य ने भी अभिनय किया था। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 56 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि 2004 की ये चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट रहे थे।