Mujhse Shaadi Karogi का सीक्वल, क्या इसमें होंगे सलमान-प्रियंका-अक्षय?

Published : Apr 29, 2025, 04:53 PM IST
film mujhse shaadi karogi sequel

सार

Mujhse Shaadi Karogi Sequel: 21 साल पुरानी सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिल्म का सीक्वल बन रहा है। 

Mujhse Shaadi Karogi Sequel Update: 2004 में आई सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म मुझसे शादी करोगी (Mujhse Shaadi Karogi) एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का सीक्वल बन रहा है। खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) कथित तौर पर मुझसे शादी करोगी 2 पर काम कर रहे हैं, जो डेविड धवन द्वारा निर्देशित 2004 की कॉमेडी ब्लॉकबस्टर का अगला पार्ट है। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है और जल्दी ही इस पर अन्य फैसले लिए जाएंगे। सवाल उठ रहा है कि क्या सीक्वल में भी सलमान, प्रियंका और अक्षय होंगे। आइए, जानते हैं डिटेल में...

मुझसे शादी करोगी 2 की कहानी पर काम

फिल्म प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया किया मुझसे शादी करोगी 2 अभी स्क्रिप्टिंग स्टेज पर है और इसका अंतिम फैसला इस बात पर निर्भर करता है कि स्क्रिप्ट कैसी बनती है। अगर साजिद नाडियाडवाला स्क्रिप्ट से खुश होते हैं तो वे कास्टिंग प्रोसेस शुरू कर देंगे या फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल देंगे। वैसे, सूत्र ने बताया है कि साजिद इस बार कॉमेडी फिल्म बनाने के मूड में हैं और मुझसे शादी करोगी 2 को लेकर वे काफी सीरियस भी हैं। हालांकि, साजिद ने खुद मुझसे शादी करोगी 2 की खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। ओरिजनल फिल्म के विपरीत सीक्वल में तीन यंग स्टार्स होने की उम्मीद है। इसका मतबल है कि फिल्म सलमान खान, अक्षय कुमार या फिर प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगे।

ब्लाकबस्टर रही फिल्म मुझसे शादी करोगी

डायरेक्टर डेविड धवन की 2004 में आई फिल्म मुझसे शादी करोगी ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। इसमें कादर खान, अमरीश पुरी, सतीश शाह, राजपाल यादव, विंदू दारा सिंह, उपासना सिंह, शेफाली जरीवाला और अन्य ने भी अभिनय किया था। 15 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 56 करोड़ का कलेक्शन किया था। बता दें कि 2004 की ये चौथी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी। फिल्म के गाने भी जबरदस्त हिट रहे थे।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर