बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में लगा सेलेब्स का मेला, जानिए सलमान खान समेत कौन-कौन पहुंचा

एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉलिटिशियन बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार पार्टी होस्ट की। इस मौके पर फिल्म और राजनीति जगत के कई सेलेब्स वहां दिखाई दिए। देखिए सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी की तस्वीरें…

Gagan Gurjar | Published : Mar 24, 2024 6:04 PM IST / Updated: Mar 25 2024, 12:59 AM IST
119

सलमान खान व्हाइट चैक कुर्ते और ब्लैक पायजामे में पार्टी में दिखाई दिए। 

219

सलमान खान बाबा सिद्दीकी और उनके बेटे जीशान सिद्दीकी संग पोज देते नज़र आए। 

319

इमरान हाशमी ने भी बाबा सिद्दीकी की पार्टी में शिरकत की। 

419

सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय वर्मा बाबा सिद्दीकी की पार्टी के दौरान। 

519

सलमान खान के पिता सलीम खान ने बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी संग पोज दिए। 

619

फिल्ममेकर मधुर भंडारकर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शरीक हुए। 

719

टीवी और फिल्म एक्टर आमिर अली बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नज़र आए। 

819

प्रिटी जिंटा बाबा सिद्दीकी की पार्टी के दौरान शिल्पा शेट्टी के साथ नज़र आईं। 

919

पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने शौहर मुफ़्ती मोहम्मद सैयद संग इफ्तार पार्टी में शिरकत की। 

1019

एक्टर और कॉमेडियन शेखर सुमन ने सिद्दीकी फैमिली संग पोज दिए। 

1119

सलमान खान छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा पति आयुष शर्मा संग बाबा सिद्दीकी की पार्टी में पहुंचीं। 

1219

एक्ट्रेस जरीन खान ने बाबा सिद्दीकी की पार्टी में शिरकत की। 

1319

एक्ट्रेस हिना खान पार्टी के दौरान सिम्पल लुक में नज़र आईं। 

1419

बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट रहीं साउथ इंडियन एक्ट्रेस मनारा बाब्बा सिद्दीकी  की इफ्तार पार्टी में पहुंचीं। 

1519

बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में चंकी पांडे भी नज़र आए। 

1619

टीवी एक्टर पराग देसाई पत्नी शेफाली जरीवाला संग पार्टी में पहुंचे। 

1719

मॉडल और सिंगर यूलिया वंतूर बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में नज़र आए। 

1819

टीवी एक्टर और होस्ट मनीष पॉल बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के दौरान। 

1919
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos