Hindi

कौन है ये हीरोइन, जिसने 51 साल की उम्र में दिया बेटे को जन्म!

Hindi

51 की उम्र में मां बनी एक्ट्रेस

हॉलीवुड एक्ट्रेस कैमरून डियाज़ 51 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है, जो एकदम स्वस्थ है। उन्होंने अपने बेटे का नाम कार्डिनल मैडेन रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

एक्ट्रेस ने खुद दी खुशखबरी

कैमरून डियाज़ और उनके म्यूजिशियन हसबैंड बेंजी मैडेन ने खुद सोशल मीडिया के जरिए बेटे के जन्म की जानकारी साझा की है। उन्होंने ही बेटे के नाम का खुलासा अभी किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कैमरून और बेंजी ने क्या लिखा?

कैमरून डियाज़ और बेंजी मैडेन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, "हम अपने बेटे कार्डिनल मैडेन के जन्म का अनाउंसमेंट करते हुए ब्लेस्ड और एक्साइटेड हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं करेंगे कैमरून-बेंजी

कैमरून-बैंजी ने सोशल मीडिया पोस्ट में  साफ़ किया है कि प्राइवेसी और सेफ्टी के नजरिए से वे बेटे की तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं करेंगे। लेकिन उनके मुताबिक़, उनका बेटा बेहद प्यारा है।

Image credits: Social Media
Hindi

4 साल पहले बेटी की मां बनी थीं कैमरून डियाज़

कैमरून डियाज़ ने चार साल पहले 2020 में बेटी रेडिक्स को जन्म दिया था। वे और उनके पत्नी बैंजी मैडेन अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2015 में हुई कैमरून डियाज़ की शादी

कैमरून डियाज़ ने 2015 में म्यूजिशियन बैंजी मैडेन से शादी की। इससे पहले वे मैट डायलन, जार्ड लेटो, जस्टिन टिम्बरलेक और एलेक्स रोड्रिग्ज़ को डेट कर चुकी थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल

कैमरून डियाज़ हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल रही हैं। उन्होंने 'द मास्क', 'माय बेस्ट फ्रेंड्स वेडिंग', 'चार्लीज एंजल्स' और 'सेक्स टेप' जैसी फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Social Media

टॉक्सिक समेत इन 5 फिल्मों से Out हुईं करीना कपूर, 3 से जुड़ा है ट्विस्ट

MS Dhoni के लिए धोनी की फीस कर देगी हैरान, SSR इसके आगे कुछ भी नहीं

क्या यह एक्ट्रेस है दिलजीत दोसांझ की बीवी? भड़कते हुए खुद बता दी सच्चाई

कोख में ही मर गए इन 17 एक्ट्रेसेस के बच्चे, एक के तो 14 मिसकैरेज हुए