Hindi

कोख में ही मर गए इन 17 एक्ट्रेसेस के बच्चे, एक के तो 14 मिसकैरेज हुए

Hindi

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने दूसरे बच्चे के लिए 7 साल तक कोशिश की। एक बार वे प्रेग्नेंट भी हुई थीं। लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया।

Image credits: Social Media
Hindi

काजोल

काजोल और अजय देवगन दो बच्चों (बेटी न्यासा और बेटे युग) के पैरेंट्स हैं। लेकिन काजोल के पहले बच्चे की कोख में ही उस वक्त मौत हो गई थी, जब वे 6 सप्ताह की प्रेग्नेंट थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

शिल्पा शेट्टी

 शिल्पा शेट्टी 2010 में वे प्रेग्नेंट हुईं, लेकिन कुछ कॉम्प्लिकेशंस की वजह से मिसकैरेज हो गया। करीब डेढ़ साल बाद वे फिर से प्रेग्नेंट हुईं और 2012 में उनके बेटे विवान का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

गौरी खान

SRK की पत्नी गौरी 1997 में पहली बार प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन मिसकैरेज के चलते उनके बच्चे की जन्म से पहले ही मौत हो गई। बाद में गौरी ने पहली संतान के रूप में आर्यन को जन्म दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

किरण राव

आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव 2009 किरण प्रेग्नेंट हुईं। लेकिन बदकिस्मती से कुछ महीने बाद मिसकैरेज हो गया। 2011 में IVF की मदद से उनके बेटे आजाद राव खान का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

नताशा माधवानी

फरदीन खान की पत्नी नताशा 2012 में ट्विन्स के साथ प्रेग्नेंट थीं। पर मिसकैरेज से बच्चों की मौत हो गई। इसके एक साल बाद नताशा ने बेटी डायना इसाबेल खान को जन्म दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

सायरा बानो

सायरा बानो 1972 में दिलीप कुमार के बेटे की मां बनने वाली थीं। लेकिन 8 महीने प्रेग्नेंसी में हाई ब्लड प्रेशर से उनका मिसकैरेज हो गया। इसके बाद वे कभी मां नहीं बन पाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अंकिता भार्गव

करण पटेल की पत्नी और एक्ट्रेस अंकिता भार्गव 2018 में प्रेग्नेंट हुईं। लेकिन मिसकैरेज हो गया। 2019 में उन्होंने बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगना रनौत की बहन रंगोली

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल 2016 में मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं। बाद में 2017 में रंगोली और अजय चंदेल बेटे पृथ्वीराज चंदेल के पैरेंट्स बने।

Image credits: Social Media
Hindi

डिम्पी गांगुली

राहुल महाजन की पत्नी रहते डिम्पी गांगुली प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन कोख में ही उनके बच्चे की मौत हो गई। 2015 में डिम्पी ने रोहित रॉय से शादी की और 2016 में वे पहली बार मां बनीं।

Image credits: Social Media
Hindi

श्वेता रोहिरा

सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा ने खुलासा किया था कि जब पुलकित सम्राट की पत्नी थीं, तब वे प्रेग्नेट हुई थीं और उन्हें मिसकैरेज से गुजरना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

रश्मि देसाई

नन्दीश संधू की पत्नी रहते रश्मि देसाई 2012 में वे प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन 'झलक दिखला जा' करते वक्त उन्हें मिसकैरेज से गुजरना पड़ा था।

Image credits: Social Media
Hindi

सोफिया हयात

सोफिया हयात व्लाद स्टांसकु की पत्नी रहते प्रेग्नेंट हुई थीं। लेकिन अनाउंसमेंट के दो महीने बाद ही उनका मिसकैरेज हो गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कश्मीरा शाह

कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह के मुताबिक़, वे 14 बार प्रेग्नेंट हुईं और हर बार उनका मिसकैरेज हुआ। बाद में सेरोगेसी की मदद से वे और कृष्णा दो बेटों के पैरेंट्स बने।

Image credits: Social Media
Hindi

महिमा चौधरी

महिमा चौधरी ने एक बार बताया था कि बॉबी मुखर्जी की पत्नी रहते वे बेटी आर्यना के जन्म के बाद दो बार मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं और फिर कभी मां नहीं बन पाईं।

Image credits: Social Media
Hindi

अमृता राव

अमृता राव एक बेटे की मां है। लेकिन इससे पहले वे मिसकैरेज से गुजरी थीं। यहां तक कि उनकी सेरोगेसी भी फेल रही थी। हालांकि, बाद में भगवान की कृपा से वे मां बन गईं।

Image credits: Social Media
Hindi

गीता बसरा

टीवी एक्ट्रेस और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा बेटी के जन्म के बाद 2 बार मिसकैरेज के दर्द से गुजरीं। बाद में उनके बेटे का जन्म हुआ।

Image credits: Social Media

सबसे बड़ा हिट, हर घर में बजा ये गाना, दर्जी का काम छोड बना था सिंगर

Phir Hera Pheri की चाइल्ड आर्टिस्ट, अब दिखने लगी इतनी ग्लैमरस

Ramayana, महाभारत से बड़ा हिट सीरियल, 110 करोड़ दर्शक, सालों से No 1

मां की खूबसूरती के साथ कम्पेयर करने पर क्या बोली श्वेता तिवारी की बेटी