अल्ताफ राजा एक समय बेहद पॉप्युलर सिंगर बन गए थे। उनके प्रायवेट एल्बम “तुम तो ठहरे परदेसी” की गूंज घर- घर तक पहुंच गई थी।
अल्ताफ राजा का एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी 1997 में रिलीज़ हुआ था । ये उस साल सुपरहिट हुआ था
अल्ताफ राजा का तुम तो ठहरे परदेसी का टाइटल सॉन्ग लंबे समय तक चार्टबस्टर पर नंबर वन था।
अल्ताफ राजा को तुम तो ठहरे परदेसी एल्बम ने सिंगर को 90 के दशक का बड़ा पॉप आइकन बना दिया था ।
अल्ताफ राजा का एल्बम सुपरहिट होने के बाद ने कई हिंदी फिल्मों में गाना जारी रखा, जिनमें परदेसी बाबू, कंपनी और हंटररर शामिल हैं।
अल्ताफ राजा का जन्म साल 1967 में नागपुर में हुआ था । नौवीं कक्षा के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। अल्ताफ राजा बचपन से ही सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे।
अलताफ राजा ने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ टीनऐज में म्यूजिक क्लास दाखिला लिया था । फीस भरने के लिए वे एक दर्जी की दुकान में भी काम करते थे।
अल्ताफ राजा ने साल 2021 में साथ क्या निभाओगे गाने के साथ वापसी की कोशिश की थी, 1997 में रिलीज़ हुए तुम तो ठहरे परदेसी का सीक्वल था।