सबसे बड़ा हिट, हर घर में बजा ये गाना, दर्जी का काम छोड बना था सिंगर
Entertainment news Mar 22 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
सबसे बड़ा हिट बना प्रायवेट एल्बम
अल्ताफ राजा एक समय बेहद पॉप्युलर सिंगर बन गए थे। उनके प्रायवेट एल्बम “तुम तो ठहरे परदेसी” की गूंज घर- घर तक पहुंच गई थी।
Image credits: social media
Hindi
ब्लॉक बस्टर हुआ अल्ताफ राजा का एल्बम
अल्ताफ राजा का एल्बम तुम तो ठहरे परदेसी 1997 में रिलीज़ हुआ था । ये उस साल सुपरहिट हुआ था
Image credits: social media
Hindi
अल्ताफ राजा के एल्बम ने बनाया रिकॉर्ड
अल्ताफ राजा का तुम तो ठहरे परदेसी का टाइटल सॉन्ग लंबे समय तक चार्टबस्टर पर नंबर वन था।
Image credits: social media
Hindi
प्राइवेट एल्बम ने बनाया स्टार सिंगर
अल्ताफ राजा को तुम तो ठहरे परदेसी एल्बम ने सिंगर को 90 के दशक का बड़ा पॉप आइकन बना दिया था ।
Image credits: social media
Hindi
अल्ताफ राजा के हिट सॉन्ग
अल्ताफ राजा का एल्बम सुपरहिट होने के बाद ने कई हिंदी फिल्मों में गाना जारी रखा, जिनमें परदेसी बाबू, कंपनी और हंटररर शामिल हैं।
Image credits: social media
Hindi
नागपुर से तय किया मुंबई का सफर
अल्ताफ राजा का जन्म साल 1967 में नागपुर में हुआ था । नौवीं कक्षा के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था। अल्ताफ राजा बचपन से ही सिंगर बनने की ख्वाहिश रखते थे।
Image credits: social media
Hindi
टेलर की दुकान पर काम करते थे अल्ताफ राजा
अलताफ राजा ने माता-पिता की इच्छा के खिलाफ टीनऐज में म्यूजिक क्लास दाखिला लिया था । फीस भरने के लिए वे एक दर्जी की दुकान में भी काम करते थे।
Image credits: social media
Hindi
अल्ताफ राजा नहीं दोहरा पाए "परदेसी" वाली सक्सेस
अल्ताफ राजा ने साल 2021 में साथ क्या निभाओगे गाने के साथ वापसी की कोशिश की थी, 1997 में रिलीज़ हुए तुम तो ठहरे परदेसी का सीक्वल था।