Hindi

टॉक्सिक समेत इन 5 फिल्मों से Out हुईं करीना कपूर, 3 से जुड़ा है ट्विस्ट

Hindi

करीना कपूर के हाथ से निकली 'टॉक्सिक'

रिपोर्ट की मानें तो करीना कपूर के हाथ से यश स्टारर कन्नड़ फिल्म 'टॉक्सिक' निकल गई है। कहा जा रहा है कि निर्माताओं ने इस फिल्म के लिए कियारा आडवाणी को फाइनल कर लिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना कपूर की कन्नड़ डेब्यू फिल्म हो सकती थी 'टॉक्सिक'

दावा किया जा रहा है कि अगर करीना 'टॉक्सिक' कर लेतीं तो यह उनके करियर की पहली कन्नड़ फिल्म हो सकती थी। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि वे कभी इस फिल्म का हिस्सा थी ही नहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले भी कई फिल्मों से बाहर हो चुकीं करीना कपूर

करीना कपूर पहले भी कई फिल्मों से बाहर हो चुकी हैं। लेकिन बाद में यही कहा गया कि वे इस फिल्म का हिस्सा थी ही नहीं। जानिए ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में...

Image credits: Social Media
Hindi

सीता

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि करीना कपूर को फिल्म 'सीता' के लिए अप्रोच किया गया था और उन्हें इसके लिए 12 CR रुपए मिल रहे थे। लेकिन बाद में कंगना रनौत ने यह फिल्म साइन कर ली।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना ने किया था इनकार

खबर वायरल हुई तो करीना कपूर ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस तरह की कोई फिल्म साइन नहीं की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

डंकी

कहा जाता है कि करीना कपूर को राजकुमार हिरानी ने शाहरुख़ खान स्टारर 'डंकी' ऑफ़र की थी। लेकिन उन्होंने मोटी फीस मांगी और उन्हें इस फिल्म से हटा दिया गया।

Image credits: Social Media
Hindi

करीना ने दी थी यह सफाई

बाद में करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। उनके मुताबिक़, वे शाहरुख़ खान का बेहद सम्मान करती हैं और उनके साथ फिर से काम करना चाहेंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

जी ले ज़रा

कहा जाता है कि जब प्रियंका चोपड़ा ने 'जी ले ज़रा' छोड़ दी तो करीना कपूर को यह ऑफर हुई, लेकिन डेट का हवाला देकर उन्होंने फिल्म छोड़ दी।

Image credits: Social Media
Hindi

राकेश शर्मा बायोपिक

कथिततौर पर करीना कपूर ने राकेश शर्मा की बायोपिक साइन की थी। लेकिन जब आमिर खान इस फिल्म से बाहर हुए तो करीना कपूर ने भी इससे हाथ खींच लिए।

Image credits: Social Media

MS Dhoni के लिए धोनी की फीस कर देगी हैरान, SSR इसके आगे कुछ भी नहीं

क्या यह एक्ट्रेस है दिलजीत दोसांझ की बीवी? भड़कते हुए खुद बता दी सच्चाई

कोख में ही मर गए इन 17 एक्ट्रेसेस के बच्चे, एक के तो 14 मिसकैरेज हुए

सबसे बड़ा हिट, हर घर में बजा ये गाना, दर्जी का काम छोड बना था सिंगर