क्या यह एक्ट्रेस है दिलजीत दोसांझ की बीवी? भड़कते हुए खुद बता दी सच्चाई
Entertainment news Mar 23 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
क्या शादीशुदा हैं दिलजीत दोसांझ?
कुछ दिनों से खबर वायरल है कि पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ शादीशुदा हैं। यह सब तक शुरू हुआ, जब एक इंटरव्यू में कियारा आडवानी अनजाने में दिलजीत के बेटे का जिक्र करती नज़र आईं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस एक्ट्रेस को बताया जा रहा दिलजीत की पत्नी
इस बीच दिलजीत दोसांझ की शादी की एक तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें एक्ट्रेस और सिंगर निशा बानो को उनकी पत्नी बताया जा रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
क्या वाकई निशा बानो दिलजीत की पत्नी हैं?
सवाल उठता है कि क्या वाकई निशा बानो दिलजीत दोसांझ की पत्नी हैं? खबर वायरल होने के बड़ा खुद निशा बानो ने सामने आकर इस पर सफाई दे दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
ख़बरों पर भड़क उठीं निशा बानो
दिलजीत दोसांझ की पत्नी बताए जाने पर निशा बानो भड़क गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "हाहाहा...कोई मुझसे भी पूछ लो। मुझे ऐसे ही पत्नी बना दिया।"
Image credits: Instagram
Hindi
निशा बानो ने तोड़ी वायरल खबर पर चुप्पी
निशा बानो ने आगे लिखा है, "ये न्यूज बहुत वायरल हो रही है और बहुत सारे लोग वीडियो और पिक्स में मुझे टैग और शेयर रहे हैं।"
Image credits: Social Media
Hindi
किसकी पत्नी हैं निशा बानो?
बकौल निशा, "पंजाबियों को पता है कि मैं समीर माही की वाइफ हूं। बॉलीवुड को कौन समझाए।" निशा बानो का बयान तेजी से वायरल हो रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
दिलजीत दोसांझ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दिलजीत दोसांझ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आगे करीना कपूर स्टारर 'क्रू' में जाएगा। वे अमर सिंह चमकीला की बायोपिक 'चमकीला' में लीड रोल में नज़र आएंगे।