225 Cr की Tiger 3 को हिट कराने मेकर्स का माइंड गेम, सलमान खान की फिल्म में होगा 1 बड़ा सरप्राइज भी

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान-शाहरुख खान फिल्म टाइगर 3 को लेकर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही खबर आई कि टाइगर 3 को हिट कराने मेकर्स जबरदस्त माइंड गेम खेला है। इतना ही नहीं फिल्म में एक धांसू सरप्राइज भी देखने को मिलेगा। नीचे पढ़ें डिटेल… 

Rakhee Jhawar | Published : Mar 4, 2023 11:07 AM IST
18

ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान ने शाहरुख खान की पठान में धांसू कैमियो किया और उनका सीन सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड भी हुआ। इसी बीच अब खबर आ रही है कि सलमान-शाहरुख का यही सीन टाइगर 3 में भी रिपीट किया जाएगा। बता दें कि फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए हैं।

28

इतना ही नहीं फिल्म टाइगर 3 से जुड़ी और भी कई जानकारियां सामने आई है, जिसे सुनने के बाद अनुमान लगाया जा सकता है कि टाइगर 3 को हिट कराने मेकर्स जबरदस्त माइंड गेम खेलने के मूड में नजर आ रहे हैं।

38

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग में बिजी है। हालांकि, उन्होंने सलमान खान के साथ टाइगर 3 के सीक्वेंस के लिए 7 दिन का वक्त दिया है। 

48

टाइगर 3 से जुड़े सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को जानकारी दी है कि  पठान का सीन टाइगर 3 में भी दोहराया जा सकता है। हालांकि, पठान को मिली सक्सेस के बाद टाइगर 3 में उस सीन को थोड़ा बदलकर पेश करने का फैसला किया है। 

58

वैसे आपको बता दें कि टाइगर 3 के लिए पहले से ही कई बेहतरीन सीन और डायलॉग्स लिखे गए थे, लेकिन पाठन की सफलता के बाद सबकुछ चेंज कर दिया गया है। अब फैन्स को फिल्म में कुछ ज्यादा ही एक्साइटमेंट देखने को मिलेगा।
 

68

इतना ही नहीं खबरों की मानें तो टाइगर 3 को ग्रैंड लेवल पेश करने के लिए मेकर्स फैन्स को धांसू सरप्राइज भी देने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में सलमान-शाहरुख का स्क्रीन टाइमिंग बढ़ा दिया गया है। 

78

फिल्म से जुड़े सूत्र का कहना है कि पठान में शाहुरुख-सलमान ने जितना स्क्रीन स्पेस शेयर किया था, टाइगर 3 में उससे ज्यादा स्क्रीन स्पेस होगा। इसके साथ ही कुछ और मजेदार सीन्स भी इसमें जोड़े गए हैं।

88

एक खबर और सामने आ रही है कि टाइगर 3 की शूटिंग पूरी हो चुकी है, लेकिन मेकर्स पठान के रिएक्शन का इंतजार कर रहे थे, ताकि इसके बाद ही सलमान-शाहरुख के साथ क्लाइमैक्स शूट किया जा सके। अब अप्रैल के अंतर में दोनों खान क्लाइमैक्स शूट करेंगे।

ये भी पढ़ें..
शादी के बाद बोल्ड हुई दृश्यम 2 के डायरेक्टर की बीवी, काली बिकिनी में दिखाया SEXY फीगर, थमी धड़कने

बदन पर चमकीला सांप लपेटे टॉपलेस नजर आई उर्फी जावेद, PHOTOS देख लोग बोले- फैशन के नाम पर न्यूडिटी

मुस्लिम पति से अब हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेगी स्वरा भास्कर, हल्दी-मेहंदी-संगीत से जुड़ी पूरी डिटेल
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos