जानिए कब और कैसे आया था सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक, सामने आई पूरी डिटेल

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर खुलासा कर सबको हैरान कर दिया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। अब एक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि आखिर सुष्मिता को यह हार्ट अटैक कैसे आया था और वे कितने दिन अस्पताल में भर्ती रही थीं।

Gagan Gurjar | Published : Mar 4, 2023 3:40 AM IST
15

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह घटना 27 फ़रवरी की है। इस रोज़ सुष्मिता को अचानक मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। वे यहां दो दिन रही थीं। एक मार्च को उन्हें डिस्चार्ज किया गया था।

25

ई-टाइम्स की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि सुष्मिता अपने एक असाइनमेंट की शूटिंग कर रही थीं। तभी सेट पर अचानक उनके सीने में दर्द हुआ। सेट पर तुरंत ही मेडिकल प्रोफेशनल्स को बुलाया आया और फिर तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

35

नानावटी अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट और डॉक्टर्स की एक टीम ने उन्हें एंजियोप्लास्टी की सलाह दी। चूंकि एंजियोप्लास्टी एक नॉन-इन्वेंसिव प्रोसीजर था, जिसे एक छोटे से चीरे के साथ किया गया। फिर भी सुष्मिता को उनकी नब्ज़ और उनके दिल में डाले गए स्टेंट की निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती करना जरूरी थी।

45

सूत्र आगे कहते हैं कि 1 मार्च को सुष्मिता को अस्पताल से छुट्टी मिली और वे घर आ गईं। अब उन्हें एकदम अच्छा महसूस हो रहा है। बता दें कि सुष्मिता ने 2 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने हार्ट अटैक के बारे में खुलासा किया था।

55
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos