कियारा- आलिया सहित ये एक्ट्रेस मनाएंगी ससुराल में पहली होली, डिफरेंट कल्चर के साथ कैसे करेंगी एडजस्ट

Published : Mar 04, 2023, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क: देशभर में इस साल 8 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा । इस बार कियारा, आलिया, ऋचा चढ्ढा समेत कई एक्ट्रसेस ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है।सेलेब्रिटी ने इंटरकास्ट,इंटररिलीज़न शादी की, ऐसे में ये होली कपल के लिए नया एक्सपीरिएंस होगा ।

PREV
110
होली खेलेंगे न्यूली वेड्स

पिछली होली से लेकर इस होली के बीच कई सारे सेलेब्रिटी ने अपना जीवनसाथी चुन लिया है। होली तो वैसे भी प्रेमियों का फेवरेट फेस्टीवल है। ऐसे में  अब इस होली पर धमाल मचना तय हो गया है।  

210
आलिया भट्ट – रणबीर कपूर

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को 14 अप्रैल को एक साल हो जाएगा। दोनों  शादी के 9 महीने के पहले ही एक बच्ची के माता- पिता बन गए हैं।  इस कपल ने बीते साल जमकर जश्न मनाया है। वहीं अब ये जोड़ी ज़ोरदार होली सेलीब्रेट करने के लिए तैयार है।

310
कपूर फैमिली खेलती है जोरदार होली

 राजकपूर के समय से आरके स्टूडियो में बेहद अनोखी होली होती थी । हालांकि अब ना राजकपूर रहे ना उनका स्टूडियो रहा, लेकिन होली का त्यौहार इस पंजाबी परिवार में जरुर आयोजित होगा। भट्ट परिवार की बेटी पंजाबी अंदाज़ की होली मनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है। 

410
कियारा आडवाणी- सिद्धार्थ मल्होत्रा

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा  ने एक लंबे रिलेशनशिप के बाद इस साल 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शाही अंदाज़ में शादी करके एक दूसरे का हाथ थाम लिया था ।  

510
सिंधी- पंजाबी मचाएंगे धूम

कियारा जहां सिंधी समाज से आती हैं तो सिद्धार्थ पंजाबी बैकग्राउंड से हैं, ऐसे में कियारा के लिए भी ये होली धूम-धड़ाके वाली होने जा रही है। 

610
अथिया शेट्टी-केएल राहुल

बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने टीम इंडिया के ओपनर बैट्समैन केएल राहुल के साथ साल 2023 में शादी की है। 

710
केएल- अथिया के लिए नया नहीं साउथ कल्चर

केएल कर्नाटक से आते हैं। वहीं अथिया शेट्टी के लिए भी साउथ का कल्चर कोई नया नहीं है। बहरहाल दोनों एक दूसरे को प्यार के रंग में रंगने के लिए तैयार दिख रहे हैं। 

810
ऋचा चड्ढा-अली फजल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने लांग टाइम बॉयफ्रेंड अली फजल के साथ 4 अक्टूबर, 2022 को शादी रचा ली है।  बी टाउन में मुस्लिम फैमिली धर्म से ऊपर उठकर सभी त्यौहार सेलीब्रेट करते हैं। ऐसे में अली और ऋचा की होली भी खास होने वाली है। 

910
स्वरा भास्कर- फहद अहमद

स्वरा भास्कर ने बीते महीने 16 फरवरी को सपा नेता फहद अहमद के साथ अपनी कोर्ट मैरिज का खुलासा किया था। फहद अहमद और स्वरा भास्कर के लिए ये पहली होली होगी। 

1010
स्वरा भास्कर- फहद अहमद की होली पर सस्पेंस बरकरार

Recommended Stories