120 Bahadur के मुरीद हुए सलमान खान, पहले भी कई फिल्मों की खुलकर कर चुके तारीफ़

Published : Nov 08, 2025, 02:16 PM IST
salman khan bigg boss 19 update promo

सार

सलमान खान बॉलीवुड के गोल्डन-हार्टेड सुपरस्टार हैं जो हमेशा साथियों का दिल जीतते हैं। उन्होंने फरहान अख्तर की ’120 बहादुर’ की जमकर तारीफ की और इंडस्ट्री में अपने समर्थन से सभी को प्रेरित किया। इससे पहले भी उनका यह पहलू देखा जा चुका है।

सलमान खान को बॉलीवुड में हमेशा गोल्डन हार्टेड सुपरस्टार के तौर पर जाना जाता है। वे ना केवल खुद बड़े पर्दे पर शानदार फ़िल्में देते हैं, बल्कि अपने साथी कलाकारों को को सपोर्ट करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। एक बार उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है। इस बार उन्होंने फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म ‘120 बहादुर’ के ट्रेलर की खुलकर तारीफ़ की है। भाईजान ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है और कहा है कि फरहान अख्तर की फिल्म दर्शकों के दिल छू लेगी। 

सलमान खान ने की ‘120 बहादुर’ की तारीफ़

सलमान खान ने ‘120 बहादुर’ का पोस्टर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "बहुत कमाल ट्रेलर है! बधाई फरहान अख्तर और पूरी टीम को । 120 बहादुर ये कहानी हर भारतीय के दिल में उतरेगी।” 

 

 

खास बात यह है कि सलमान खान खुद भी इसी तरह की फिल्म ‘बैटल ऑफ़ गलवान’ पर काम कर रहे हैं। फिर भी उन्होंने ‘120 बहादुर’ की टीम को बधाई देकर अपने फैन्स का दिल छू लिया है। यह बताता है कि वे कैसे इंडस्ट्री में अपने साथी कलाकारों और उनके काम की इज्ज़त करते हैं। 

यह पहली बार नहीं है जब सलमान ने इतना दिल से समर्थन दिया है। उन्होंने सनी देओल की गदर 2 की भी तारीफ़ की थी और लिखा था, “ढाई किलो का हाथ = चालीस करोड़ की ओपनिंग। सनी पाजी कमाल कर रहे हैं। गदर 2 की पूरी टीम को बधाई।”

 

 

इसी तरह, उन्होंने शाहरुख खान की पठान की भी तारीफ़ की, ट्रेलर को “बहुत शानदार” बताया और कहा कि वो इसे सिनेमाघरों में पहले दिन देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। सलमान का समर्थन सिर्फ शब्दों तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने रोबोट 2.0 के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च में सरप्राइज एंट्री की और राजिनीकांत और अक्षय कुमार के साथ खड़े हुए। ऐसे पल सिर्फ उनके बड़े और शानदार व्यक्तित्व को ही नहीं दिखाते, बल्कि उनकी विनम्रता और उदारता को भी दर्शाते हैं, जो उन्हें बॉलीवुड में बेहद पसंदीदा बनाता है।

मेकर्स खुद नहीं जानते थे सलमान खान सपोर्ट करेंगे

दिलचस्प बात यह है कि इन फिल्ममेकरों को नहीं पता था कि सबसे पसंदीदा और बड़े सुपरस्टार, सलमान खान, उनके फिल्मों को पूरी ताकत से सपोर्ट करेंगे। मेगास्टार के सोशल मीडिया पर 1.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जो किसी भी फिल्म के प्रमोशन के लिए बहुत बड़ा दर्शक वर्ग है। सलमान खान लगातार विनम्रता, प्रोत्साहन और भाईचारे की मिसाल पेश करते हैं। चाहे वो को-स्टार्स के ट्रेलर की तारीफ़ करना हो, लॉन्च इवेंट्स में जाना हो या दिल से बधाई भेजना हो, सलमान सबको याद दिलाते हैं कि वो सिर्फ स्क्रीन पर सुपरस्टार नहीं बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी सभी के लिए समर्थन का प्रतीक हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ
Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?