सलमान खान की Sikandar को 100Cr कमाना हो रहा मुश्किल, चौथे दिन कमाई में आई 50% गिरावट

Published : Apr 03, 2025, 08:14 AM IST
sikandar box office collection day 4

सार

Sikandar Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर हालात खस्ता नजर आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को 100 करोड़ कमाना भी मुश्किल हो रहा है।

Salman Khan Sikandar Day 4 Collection: सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर जितना शोर मार्केट में सुनने को मिला था, उस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती नजर नहीं आ रही है। फिल्म की कमाई ओपनिंग डे से ही खास नहीं रही। 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हुई सिकंदर के चौथे दिन के कमाई के आंकड़े सामने आए है, जो काफी चौंकाने वाले हैं। फिल्म की कमाई अब डबल डिजिट से सिंगल डिजिट पर पहुंच गई हैं। sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो सिकंदर ने चौथे दिन 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 84.25 करोड़ ही कमा पाई है।

सलमान खान की Sikandar का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का रिलीज से पहले लोगों में खूब क्रेज देखा गया, लेकिन ये उत्साह फिल्म की रिलीज के साथ ढेर हो गया। सिकंदर रिलीज हुई तो फिल्म क्रिटिक्स से इसे खास रिव्यू नहीं मिले। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी सिकंदर ज्यादा दम दिखाती नजर नहीं आई। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि अनुमान लगाया गया था कि सिकंदर 45-50 करोड़ का कारोबार करेंगी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म का तीसरे दिन तो बॉक्स ऑफिस पर बुरा रहा और इसने 19.5 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, चौथे में कमाई में 50 फीसदी गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने 9.75 करोड़ का कलेक्शन किया। सिकंदर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 84.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 141.15 करोड़ कमा लिए हैं।

200 करोड़ के बजट में बनी है सलमान खान की सिकंदर

आमिर खान की गजनी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने सिकंदर का निर्देशन किया है। हालांकि, इस बार उनके डायरेक्शन पर भी कई सारे सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि उन्होंने सिकंदर को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, अंजनी धवन, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर लीड रोल में है।

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी