
Salman Khan Sikandar Collection Day 7: सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को पूरे जोर-शोर के साथ रिलीज हुई। फैन्स में भी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह था, लेकिन फिल्म रिलीज के साथ ही एक झटके में सारा उत्साह धरा का धरा रह गया। सिकंदर की कहानी में दम न होने की वजह से दर्शकों ने इसे सिरे से नकार दिया। फिल्म की रिलीज को बॉक्स ऑफिस पर पूरे 7 दिन हो गए हैं। हालात इतने खराब है कि सिकंदर 7 दिन में भी 100 करोड़ का कलेक्शन नहीं कर पाई। कहा जा रहा है कि सिकंदर का खेल अब बॉक्स ऑफिस पर खत्म हो रहा है। 7वें दिन फिल्म सिर्फ 3.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई।
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज से पहले मार्केट में कहा जा रहा था कि ये जबरदस्त ओपनिंग करेंगी और पहले ही 45-50 करोड़ का बिजनेस करेंगी। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया। फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन से सिकंदर की बॉक्स ऑफिस पर हालात खस्ता नजर आई। तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 19.5 करोड़ रहा। वहीं, चौथे दिन सिकंदर ने 9.75 करोड़ ही कमाए। पांचवें और छठे दिन फिल्म ने 6 और 3.50 करोड़ का बिजनेस किया। सातवें दिन फिल्म ने 3.75 करोड़ कमाए। सिकंदर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 97.50 करोड़ का कारोबार किया है।
आपको बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर को डायरेक्टर एआर मुरुगदास ने 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है। मुरुगदास हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन उनकी सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर जलवा नहीं दिखा पाई। फिल्म को साजिद नाडियावाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है।
फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी, सत्यराज, प्रतीक बब्बर लीड रोल में हैं। फिल्म में दिखाया गया कि सलमान की पत्नी की मौत हो जाती है और उसके तीन अंगदान किए जाते हैं। जिन्हें ये अंगदान किए जाते हैं सलमान उनकी रक्षा करते हैं। फिल्म में सलमान फुल एक्शन करते नजर आ रहे हैं।