Sikandar Twitter Review: सलमान खान की फिल्म सिकंदर रविवार को रिलीज हुई। फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद लोग इसका ट्विटर पर रिव्यू दे रहे हैं। इसके डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं।
Salman Khan Sikandar Twitter Review: सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) रविवार को ईद के मौके पर दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगदास की फिल्म सिकंदर का पहले दिन पहला शो देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपना रिव्यू दे रहे हैं। कुछ ने फिल्म को सस्ती साउथ मूवीज की कॉपी बताया तो कुछ ने इसे धांसू कहते हुए सलमान की एक्टिंग की तारीफ की। प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। सलमान-रश्मिका की साथ में ये पहली फिल्म है। आइए, जानते हैं फिल्म देखने के बाद क्या बोले फैन्स...
सलमान खान की फिल्म सिकंदर की रिलीज का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। आखिरकार फिल्म रविवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म देखने वाले सोशल मीडिया पर रिव्यू दे रहे हैं। एक ने लिखा- फिल्म की कहानी में न तो दिल है, न फेफड़े और न आंखें है। मैं इसे इससे बेहतर शब्दों में नहीं कह सकता। शायद हाल के दिनों में मैंने जो सबसे खराब फिल्म देखी है। मुझे वाकई इसकी उम्मीद नहीं थी। एक ने लिखा- सिकंदर देखी और मैं दंग रह गया। सलमान खान की अब तक की सबसे दमदार एक्टिंग और झकझोर देने वाले एक्शन हैं। रश्मिका की एक्टिंग शानदार है। फिल्म मास्टरपीस है। एक बोला- ओह माय गॉड, क्या जबरदस्त सरप्राइज है सिकंदर में, ये टोटली ब्लॉकबस्टर, सलमान खान की एक्टिंग शानदार, लव यू भाईजान। एक अन्य ने लिखा- सिंकदर मूवी देखी। ये फिल्म पूरी तरह से टॉर्चर है। ये फिल्म पूरी तरह से सस्ती साउथ मसाला फिल्म है। एक ने लिखा- सिकंदर ने निराश किया। कहने को कुछ नहीं है। अगर ये फिल्म बचती है तो सिर्फ सलमान खान की वजह से। यकीन नहीं होता कि एआर मुरुगदास ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। इसी तरह अन्य ने भी रिएक्शन दिया।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का बजट 200 करोड़ है। डायरेक्टर एआर मुरुगदास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म सिकंदर को लेकर कई उम्मीदें हैं। वहीं, ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि सिकंदर की शुरुआत अच्छी होगी लेकिन इसके बंपर ओपनिंग करने की उम्मीद कम है। फिल्म पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 34-38 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। बता दें कि फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी, अंजनी धवन हैं।