Navratri Songs Lyrics: मां दुर्गा को समर्पित ये गाने, संगीतमय भक्ति से करें दिन की शुरुआत

Published : Mar 29, 2025, 11:32 PM ISTUpdated : Mar 29, 2025, 11:42 PM IST
Chaitra navratri 2025 01

सार

चैत्र नवरात्रि (Navratri ) में माँ दुर्गा की भक्ति में डूब जाइए! ये गाने आपकी नवरात्रि को और भी खास बना देंगे, दशकों से हैं सबके फेवरेट।

Navratri Songs Lyrics 2025 :  30 मार्च से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो रहा है। अब से अगले 9 दिन मां की भक्ति में गुजरेंगे। श्रद्धालु उपवास रखकर पूरे विधि विधान से मां की पूजा- अर्चना करेंगे। गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मौसम में व्रत करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। लेकिन यदि चारों तरफ भक्ति की धुन सुनने को मिलती रहे तो भक्तों को इससे एनर्जी मिलती रहती है। यहां हम ऐसे ही कुछ भक्ती गीतों के की डिटेल आपके लिए शेयर कर रहे हैं। इन गानों को आप आगामी 9 दिनों कर अपनी फेवरेट लिस्ट में शामिल करके मां की भक्ति की अलख जगा सकते हैं। इसमें कई गाने तो इतने कर्णप्रिय हैं कि दशकों से फेवरेट बने हुए हैं।
 

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है…

नरेन्द्र चंचल को माता की भेंट गाने के लिए जाना जाता है। अवतार मूवी में महेन्द्र कपूर और आशा भोंसले के साथ गाया उनका गाना चलो बुलावा आया है....सुपरहिट सॉन्ग है। माता के मंदिरों में ये गाना खूब बजाया जाता है। इसे राजेश खन्ना और शबाना आजमी पर फिल्माया गया था।

 

 

मां शेरावालिए, तेरा शेर आ गया

अक्षय कुमार स्टारर खिलाड़ियों का खिलाड़ी का गाना मां शेरावालिया....सुपरहिट सॉन्ग है। बैठकी से लेकर विर्सजन तक ये गाने खूब सुनने को मिलते है। इस गीत को सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।



दुर्गा है मेरी मां, अंबे है मेरी मां

कविता कृष्णमूर्ति, जसपिंदर नरूला, अरविंदर सिंह, मो. अजीज और तन्वी आजमी के स्वर में मेला फिल्म का ये गाना भी खूब पसंद किया जाता है। आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की मूवी जरुर फ्लॉप हो गई थी, लेकिन ये गाना आज भी सदाबहार है।

 



 

मैं बालक तू माता..

बाबला मेहता का ये गाना बेहद कर्णप्रिय और भक्ति से भरा हुआ है। 

ओ शेरों वाली

अमिताभ और रेखा की ‘सुहाग’ का गाना ओ शेरों वाली गाने को मोहम्मद रफ़ी और  भोसले ने अपनी आवाज दी है। इसे लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने कंपोज किया है।

 

 

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक
आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO