मेरा सबसे खराब समय, भारत की 99.99 फीसदी आबादी से बेहतर : Salman Khan, टाइगर 3 की सक्सेस के लिए इस शख्स को दिया क्रेडिट

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 का लगाातर प्रमोशन कर रहे हैं । इस दौरान एक्टर  ने अपने करियर के बारे में बात की । उन्होंने इंडस्ट्री में अपने 35 वर्षों  में अप-डाउन  पर खुलकर राय रखी। सलमान ने  कैटरीना कैफ की भी जमकर तारीफ की है।

Rupesh Sahu | Published : Nov 25, 2023 5:16 AM IST / Updated: Nov 25 2023, 12:27 PM IST
16

सलमान खान ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि उनके करियर का डाउन लेवल 'भारत की 99.9 फीसदी आबादी के लिए सबसे हाई लेवल होगा।' उन्होंने कहा कि 'बहुत से लोग जो 1000 गुना बेहतर दिखते हैं। टेलेंटेड भी हैं, हार्ड वर्किंग हैं। वे लाइफ में सक्सेस हासिल नहीं कर पाए हैं।'

26

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान ने कहा, “जब मैंने काम करना शुरू किया, तो आप जिस लो लेवल की बात कर रहे हैं, वह मेरा सबसे अच्छा टाइम नहीं था। मैंने स्ट्रगल किया और अगर मैं इतना सक्सेसफुल नहीं हो पाया तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। 

36

सलमान खान ने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो 1000 गुना बेहतर दिखते हैं, टेलेंटेड हैं, बहुत मेहनत करते हैं, अपने टारगेट को लेकर एक्साइटेड होते हैं। लेकिन वे इसे हासिल नहीं कर पाए हैं।

46

सलमान खान ने कहा कि जब आप ऐसे लोगों को देखते हैं, तो जिसे आप मेरा लोएस्ट लेवल बताते हैं, वह देश की 99.9 प्रतिशत आबादी के लिए हाई लेवल होगा। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि कोई कमी है।”

56

सलमान ने आगे कहा, ''मैं भाग्यशाली हूं कि भगवान ने मुझे, मेरे फैमिली को जो दिया है। मैं सुबह उठता हूं, कॉफी पीता हूं और गॉड को थैंक्स करता हूं कि उन्होंने मुझे एक और दिन गुजारने का मौका दिया।

66

मैं वास्तव में व्ले्सड हूं, मुझे नहीं लगता कि मैं कैटरीना जितना मेहनती हूं। वह शायद इस सारी सक्सेस की सबसे बड़ी हकदार है, मैं इसके लायक नहीं हूं।"

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos