
Salman Khan Popularity: सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनकी देश ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में तो उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन एक फिल्ममेकर ऐसी हैं, जिनका कहना है कि वे अपने फैन्स के बीच भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार को नहीं जानतीं। दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट 'गेम चेंजर' में पहुंची थीं। इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खान के बारे में अपने विचार शेयर किए। उनकी मानें तो तीनों खानों में सलमान सबसे कम पॉपुलर खान हैं। यहां तक कि वे खुद भी उन्हें नहीं जानतीं।
पॉडकास्ट के दौरान रेपिड फायर राउंड के दौरान गुनीत मोंगा से तीनों खानों को रेट करने के लिए कहा गया। जवाब में उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान मेरे बचपन के क्रश रहे हैं। शाहरुख़ खान की वजह से ही मुझे मुंबई आने की प्रेरणा मिली। जिस खान के साथ मैं काम करना चाहती हूं, वो हैं आमिर।" इस दौरान जब उनसे सलमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं खुद भी उनको नहीं जानती। और मुझे नहीं लगता कि वे भी मुझे नहीं जानते हैं। कम से कम आमिर और शाहरुख़ दोनों से मैं मिल चुकी हूं। लेकिन मैं सलमान से कभी नहीं मिली।" गुनीत मोंगा ने इस दौरान पॉपुलैरिटी के मामले में शाहरुख़ खान को पहले, आमिर खान को दूसरे और सलमान खान को तीसरे स्थान पर रखा।
इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Weekend Ka War: सलमान खान ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, नीलम को दिखाया आइना
गुनीत मोंगा जानी-मानी फिल्ममेकर हैं। उन्होंने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसका नाम है 'सिखया एंटरटेनमेंट'। इसके बैनर तले वे कई इंटरनेशनल फ़िल्में बना चुकी हैं। इरफ़ान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निम्रत कौर स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'द लंच बॉक्स' उन्हीं के बैनर की फिल्म है, जिसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया था। वे अनुराग कश्यप के साथ 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' (दोनों पार्ट) का निर्माण कर चुकी हैं। वे 'मसान', जुबान', 'पगलैट', 'कटहल' और 'किल' जैसी फिल्मों की को-प्रोड्यूसर भी रही हैं। उनकी शॉर्ट फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ़ सेंटेंसेज' और डॉक्युमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।