Salman khan को मैं नहीं जानती...कौन है वो फिल्ममेकर जिसने भाईजान को पहचानने से किया इनकार

Published : Oct 12, 2025, 04:58 PM IST
Salman Khan Guneet Monga

सार

Guneet Monga ने Game Changer पॉडकास्ट में कहा कि वे Salman Khan को नहीं जानतीं और उनकी तुलना में Shah Rukh Khan और Aamir Khan ज्यादा लोकप्रिय हैं। यह बयान हिंदी फिल्म जगत में चर्चा का विषय बन गया है, जिससे फैंस और इंडस्ट्री में हलचल है। 

Salman Khan Popularity: सलमान खान बॉलीवुड के वो स्टार हैं, जिनकी देश ही नहीं दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। भारत में तो उन्हें बच्चा-बच्चा जानता है। लेकिन एक फिल्ममेकर ऐसी हैं, जिनका कहना है कि वे अपने फैन्स के बीच भाईजान के नाम से मशहूर सुपरस्टार को नहीं जानतीं। दरअसल, ऑस्कर अवॉर्ड विजेता प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा हाल ही में कोमल नाहटा के पॉडकास्ट 'गेम चेंजर' में पहुंची थीं। इस दौरान बॉलीवुड के तीनों खान के बारे में अपने विचार शेयर किए। उनकी मानें तो तीनों खानों में सलमान सबसे कम पॉपुलर खान हैं। यहां तक कि वे खुद भी उन्हें नहीं जानतीं।

सलमान खान को लेकर क्या बोलीं प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा

पॉडकास्ट के दौरान रेपिड फायर राउंड के दौरान गुनीत मोंगा से तीनों खानों को रेट करने के लिए कहा गया। जवाब में उन्होंने कहा, "शाहरुख़ खान मेरे बचपन के क्रश रहे हैं। शाहरुख़ खान की वजह से ही मुझे मुंबई आने की प्रेरणा मिली। जिस खान के साथ मैं काम करना चाहती हूं, वो हैं आमिर।" इस दौरान जब उनसे सलमान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं खुद भी उनको नहीं जानती। और मुझे नहीं लगता कि वे भी मुझे नहीं जानते हैं। कम से कम आमिर और शाहरुख़ दोनों से मैं मिल चुकी हूं। लेकिन मैं सलमान से कभी नहीं मिली।" गुनीत मोंगा ने इस दौरान पॉपुलैरिटी के मामले में शाहरुख़ खान को पहले, आमिर खान को दूसरे और सलमान खान को तीसरे स्थान पर रखा।

इसे भी पढ़ें : Bigg Boss 19 Weekend Ka War: सलमान खान ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, नीलम को दिखाया आइना

कौन हैं गुनीत मोंगा, जो सलमान खान को नहीं जानतीं?

गुनीत मोंगा जानी-मानी फिल्ममेकर हैं। उन्होंने मुंबई में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है, जिसका नाम है 'सिखया एंटरटेनमेंट'। इसके बैनर तले वे कई इंटरनेशनल फ़िल्में बना चुकी हैं। इरफ़ान खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और निम्रत कौर स्टारर रोमांटिक ड्रामा 'द लंच बॉक्स' उन्हीं के बैनर की फिल्म है, जिसका निर्देशन रितेश बत्रा ने किया था। वे अनुराग कश्यप के साथ 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' (दोनों पार्ट) का निर्माण कर चुकी हैं। वे 'मसान', जुबान', 'पगलैट', 'कटहल' और 'किल' जैसी फिल्मों की को-प्रोड्यूसर भी रही हैं। उनकी शॉर्ट फिल्म 'पीरियड : एंड ऑफ़ सेंटेंसेज' और डॉक्युमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्पर्स' को ऑस्कर अवॉर्ड मिल चुका है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Happy Patel Khatarnak Jasoos Review: कहानी में कोई ट्विस्ट-टर्न्स नहीं, कॉमेडी के नाम पर बासी जोक्स
National Religious Freedom Day: PK ही नहीं इन 5फिल्मों पर छिड़ा विवाद, कंट्रोवर्सी ने दिलाई सफलता