
salman khan said that Garv movie is a sunny deol type : सलमान खान ने दबंग में पुलिस ऑफीसर का भूमिका निभाई थी। इसके अगले पार्ट में भी वे वर्दी में खूब जंचे थे। हालांकि इससे पहले महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर ने उन्हें 2004 की फिल्म गर्व: प्राइड एंड ऑनर ऑफर की थी। इसमें वे सुपर कॉप के किरदार में दिखाई दिए थे।
हाल ही में एक बातचीत में, पुनीत इस्सर ने बताया कि सलमान शुरू में इस फिल्म को लेकर बुहत झिझक रहे थे, उन्होंने इसे सनी देओल टाइप मूवी बताकर मना कर दिया था। उनका मानना था कि ये उनके जॉनर की फिल्म नहीं है।
पुनीत इस्सर ने यूट्यूब चैनल डिजिटल कमेंट्री पर बताया कि वह और सलमान खान काफी वक्त दोस्त हैं, उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने सलमान से कहा कि वह एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और गर्व की कहानी सुनने के बाद सलमान इससे प्रभावित भी हो गए थे।
हालांकि, उन्होंने यह भी सवाल भी किया था कि वे ये प्रोजेक्ट उनके पास क्यों लाए हैं। उन्हें लगा कि यह फिल्म सनी देओल वाली एक्शन मूवी टाइप की है। उस समय सलमान लवर बॉय वाले किरदार के लिए ज्यादा मुफीद थे। पुनीत इस्सर ने आगे बताया कि वह सलमान खान को इस मूवी के मनाने के लिए ठान चुके थे। उन्होंने सलमान से अपनी 'लवर बॉय' इमेज से अलग होने की रिक्वेस्ट भी की थी।
इससे पहले सलमान की मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, बीवी नंबर 1, जुड़वा जैसी फिल्मों से कूल और चॉकलेटी बॉय की इमेज बन चुकी थी, वे रोमांटिक और कॉमेडी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे। हालांकि वे स्टार बन चुके थे। पुनीत का मानना था कि बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने सलमान खान से कहा कि बदलाव ज़रूरी है, इसके बाद वे गर्व की स्क्रिप्ट से अटैच्ड हो गए थे। पुनीत ने कहा कि वे उन लोगों को सलाह नहीं देते जो लकीर के फकीर हैं। सलमान उनकी बातों को तवज्जो देते हैं, इसलिए उन्होंने ये बात उनके सामने रखी थी।
गर्व को पुनीत इस्सर ने डायरेक्ट किया था। इसमें शिल्पा शेट्टी, अरबाज खान और अमरीश पुरी सहित कई नामचीन कलाकारों ने काम किया था।