Salman Khan-Sanjay की बॉलीवुड एंट्री ? ऑनलाइन लीक हुआ एक्शन सीन का वीडियो !

Published : Feb 20, 2025, 01:46 PM ISTUpdated : Feb 20, 2025, 02:00 PM IST
SALMAN KHAN

सार

सलमान खान और संजय दत्त एक हॉलीवुड फिल्म में साथ नजर आएंगे! सऊदी अरब में एक्शन सीन की शूटिंग का वीडियो लीक, फैंस में उत्साह। क्या ये सुपरहिट जोड़ी हॉलीवुड में भी धमाल मचाएगी?

salman khan hollywood movie sanjay dutt cameo saudi arabia action scene shooting । बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जल्द ही हॉलीवुड मूवी में नजर आएंगे। दबंग स्टार इस समय एक मेगा बजट की हॉलीवुड फिल्म के लिए एक कैमियो सीन की शूटिंग के लिए सऊदी अरब में हैं। फिल्म की शूटिंग 17 फरवरी को अलउला स्टूडियो में शुरू हुई, जो एक यहां हाल ही में शुरु हुआ है। फिल्म के सेट से सलमान खान का एक वीडियो हाल ही में ऑनलाइन लीक हुआ था, जिसमें वह क्रीम सूट पहने हुए थे, ये किसी रेस्तरां का सीन लग रहा था। वीडियो को देखकर लग रहा था कि सलमान खान कोई एक्शन सीन फिल्मा रहे हैं. सलमान खान के अलावा संजय दत्त के भी फिल्म का हिस्सा होने की उम्मीद जताई गई है।

धंसी आंखें, बिखरे बाल, धूल भरी हूडी, समय रैना की किसने की ऐसी हालत ?

हॉलीवुड मूवी में दिखेगी ये सुपरहिट जोड़ी

हालांकि फिल्म की डिटेल अभी सीक्रेट रख गई है। सूत्रों के मुताबिक है ये फिल्म एक अमेरिकी थ्रिलर है जिसमें सलमान खान और संजय दत्त का भी अहम रोल है। सलमान खान अपनी टीम के साथ रविवार को रियाद पहुंचे जिसके बाद उन्होंने तीन दिवसीय शूटिंग शुरू की। मिड-डे ने एक सूत्र के हवाले से कहा, "सलमान और संजय की मिडिल ईस्ट में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है।

Aashram 3 Part 2 का धांसू ट्रेलर,पम्मी चलेगी चाल, बाबा निराला कैसे देंगे जवाब ?

ऑनलान वीडियो कई प्लेटफॉर्म से डिलीट किया जा चुका है, लेकिन इसके स्क्रीन शॉट की फोटो लोग शेयर कर रहे हैं। ये तस्वीर भी उसी वीडियो की है, जिसमें सलमान और संजय दत्त एक ऑटो के साथ नजर आ रहे हैं। 
 

सलमान खान और संजय दत्त ही सुपरहिट जोड़ी

सलमान खान और संजय दत्त बॉलीवुड में बेहद सुपरहिट जोड़ी रहे हैं। दोनों ने साजन (1991), चल मेरे भाई (2000), और ये है जलवा (2002) में साथ काम किया है। उनकी ऑनस्क्रीन फ्रेंडशिप हॉलीवुड मूवी के लिए भी फायदे का सौदा साबित हो सकती है। सलमान खान इस समय में एआर मुरुगादॉस के डायरेक्शन में अपने बैनर वाली फिल्म सिकंदर की रिलीज के लिए तैयार हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी भी हैं।

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने भारत में भी 200 CR+ की कमाई, अक्षय खन्ना की मूवी की नहीं थमी रफ्तार
Dhurandhar देखने पहुंचे Allu Arjun, ऋतिक के शॉकिंग रिएक्शन के बाद पुष्पा के रिव्यू का इंतजार