PHOTOS: बुलेट प्रूफ हुई सलमान खान के घर की बालकनी, लगाई इलेक्ट्रिक फेंसिंग भी

एक्टर सलमान खान ने अपने घर की बालकनी को बुलेटप्रूफ ग्लास और इलेक्ट्रिक फेंसिंग से सुरक्षित कर लिया है। ये कदम उन्होंने लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों और घर पर हुई गोलीबारी के बाद उठाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उनके घर पर भी अप्रैल 2024 में गोलीबारी की गई थी। इन्हीं सब को देखते हुए और सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने अपने घर की बालकनी को रिनोवेट करवाया है। सलमान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अब सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए गए है। उनके घर की कुछ लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि घर की बालकनी को बुलेट प्रूफ ग्लास से कवर कर दिया गया है। इतना ही नहीं घर के चारों ओर इलेक्ट्रिक फेंसिंग भी लगा दी गई। सलमान ने ये कदम अपनी परिवार की सिक्युरिटी को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

Latest Videos

अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर पर हुई गोलीबारी

आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर अप्रैल 2024 में अलसुबह गोलीबारी की गई थी। खबरों की मानें तो बाइक पर सवार 2 लोगों ने उनके घर पर 5 राउंड फायरिंग की थी और फिर फरार हो गए थे। जब घर पर फायरिंग हुई थी उस वक्त सलमान और उनका पूरा परिवार घर पर मौजूद था। हालांकि, किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा था। इसके बाद से सलमान को अपने परिवार की सुरक्षा सता रही थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस और ज्यादा सर्तक हो गई थी। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सलमान को Y+ कैटेगिरी सुरक्षा भी दी गई है। बता दें कि ये सब जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्ननोई द्वारा करवाया जा रहा है।

सलमान खान के खास दोस्त की हत्या

सलमान खान को बार-बार जान से मारने की धमकी देने वाली बिश्नोई गैंग से अक्टूबर 2024 को उनके करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद तो सलमान की सुरक्षा और ज्यादा बढ़ा दी गई थी। सिद्दीकी की हत्या के बाद पुलिस ने सलमान को सलाह दी थी कि वे घर पर ही रहे और अपनी अपकमिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग कैंसिल कर दें। बताया जाता है कि सलमान ने इस घटना के बाद कुछ दिनों शूटिंग सेट पर नहीं गए थे।

सलमान खान का वर्कफ्रंट

बात सलमान खान के वर्कफ्रंट की करें तो वे फिलहाल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उनके जन्मदिन पर यानी 27 दिसंबर को फिल्म का एक धांसू टीजर रिवील किया गया था। इसमें सलमान ताबड़तोड़ एक्शन करते नजर आ रहे थे। फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादास और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला है। 10 अप्रैल को ईद को मौके पर रिलीज हो रही सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल , सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी हैं।

ये भी पढ़ें…

वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 10 साल से बेकार बैठी, फिर भी छाप रही करोड़ों

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Temple Stampede: तिरुपति मंदिर में भगदड़ की सबसे बड़ी वजह, 6 मौत
महाकुंभ 2025 : 22 सालों से साइकिल यात्रा कर रहे पेड़ों वाले बाबा, जानें अनूठे हठयोग का क्या है मकसद
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!