Salman Khan जैसा कोई नहीं? इस कोरियोग्राफर ने बताया गोल्डन हार्ट बॉय

Published : Nov 05, 2025, 05:56 PM ISTUpdated : Nov 05, 2025, 06:20 PM IST
Salman Khan

सार

कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान  मददगार इंसान बताते हुए गोल्डन हार्ट बॉय बताया है। उन्होंने कई बार उन्हें काम करने का मौका दिया। सलमान इस समय ‘बैटल ऑफ गालवान’ से चर्चाओं में हैं।

Choreographer Chinni Prakash calls Salman Khan golden heart boy:  सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े और दिलदार सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं। उनकी पॉप्युलैरिटी महज फिल्मों तक सीमित नहीं, वे अपनी संस्था बीइंग ह्यूमन के लिए  भी जाने जाते हैं। हाल ही में मशहूर कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने एक इंटरव्यू में दबंग खान के साथ अपना एक्सपीरिएंस शेयर किया है। भाईजान को हमेशा ज़रूरतमंदों की मदद करने वाला बताया है।

चिन्नी प्रकाश ने बताया किे सलमान के साथ कई फिल्मों में काम किया है।  गोविंदा के बाद सबसे ज़्यादा मूवी उन्होंने  सलमान के साथ ही की हैं। डायरेक्टर ने "सलमान को एक गोल्डन हार्टेड बॉय बताया हैं। उनका कहना है कि दबंग खान का अपना स्टाइल है, वे दिल एकदम साफ़ है।"

चिन्नी ने बताया जब उनके पास काम नहीं होता था, तो वे बस भाई को एक मैसेज सैंड करते थे। 'सलमान, मुझे काम की तलाश है।' इसके बाद वे एक्शन में आ जाते थे। उन्होंने एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार थाईलैंड में शूटिंग के दौरान उन्होंने सलमान को एक मैसेज भेजा, वे ये बात भूल गए थे। लेकिन सलमान तो फिर सलमान है, उनका फोन आया और मेर सेे कहा, 'फौरन आ जाओ तुम बिग बॉस डायरेक्ट कर रहे हो।'"

ये भी पढ़ें-

KL Rahul V/S Athiya Shetty: कौन ज्यादा अमीर, नेट वर्थ में 3 गुना से ज्यादा अंतर

जैसा कि चिन्नी ने बताया, "वो बहुत सोच-विचार नहीं करते, जो फैसले लेते हैं दिल से लेते हैं। बॉलीवुड में सलमान जैसा दूसरा कोई नहीं," सलमान हर जरूरतमंद तक पहुंचते हैं, चाहे फिर काम देना हो  या आर्थिक मदद – उनका हमेशा साथ मिलता हैं। 

चिन्नी प्रकाश ने यह भी कहा कि सलमान ने उन्हें डायरेक्शन के मौके दिए, भले वे मूवी वे किसी वजह से नहीं कर पाए हों, लेकिन उनकी मदद बहुत मायने रखती है।  "वो सच में भगवान के भेजे हुए इंसान हैं। हर किसी का दिल सलमान जैसा बड़ा नहीं हो सकता।"

ये भी पढ़ें- 

कितनी है Virat Kohli और अनुष्का शर्मा की कमाई, Net Worth में जमीन-आसमान का अंतर?

सलमान की अपकमिंग फिल्मों में 'बैटल ऑफ गालवान' अभी सबसे चर्चा में है। इस वॉर ड्रामा के फर्स्ट  लुक ने इंटरनेट पर पहले कोहराम मचा दिया था। इसके अलावा, कबीर खान के साथ उनका अपकमिंग प्रोजेक्ट 'बजरंगी भाईजान 2' के लिए दर्शकों का एक्साइटमेंट बना हुआ है। 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 में अक्षय खन्ना की एंट्री का खुला राज! जानिए कैसा होगा रोल और क्या होगी कहानी?
2026 में 10 स्टार किड्स दिखाएंगे जलवा, 2 तो सिर्फ 8 दिन बाद मचाने आ रहे गदर