अर्पिता खान की Diwali पार्टी में सलमान खान का Tiger वाला अंदाज़, शाहरुख,गौरी पहुंचे, ट्रेडीशनल लुक में दिखे सेलेब्रिटी

एंटरटेनमेंट डेस्क । सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने अपने घर पर दिवाली की रात ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था। इसमें सलमान खान अपने पूरे स्वैग में नज़र आए। पार्टी में करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा सहित बॉलीवुड के तमाम बड़े स्टार्स ने एंट्री की थी।

Rupesh Sahu | Published : Nov 13, 2023 4:42 AM IST / Updated: Nov 13 2023, 10:35 AM IST
129

सलमान खान की बहन अर्पिता ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया था । 

229

दिवाली की रात इस पार्टी में सेलेब्रिटी का जमावड़ा लगा रहा। 

329

थीम पार्टी में सेलेब्रिटी ने कैमरे के सामनैे पोज दिए। 

429

ज्यादातर लोग ब्लैक आटफिट में पहुंचे थे। 

529

ओरहान अवत्रामणि ( Orry, Orhan Awatramani )  ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। 
 

629

शिमरी साड़ी में शिल्पा शेट्टी का जबरदस्त लुक । 

729

अनन्या पांडे के मम्मी- पापा ( चंकी पांडे ओर भावना पांडे ) ने भी शिरकत की। 

829

करिश्मा कपूर बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।  

929

देर रात तक चली पार्टी में सेलेब्रिटी ने जमकर एंजॉय किया। 

1029

सोनाक्षी के साथ उनकाा बॉयफ्रेंड ज़हीर भी पार्टी में पहुंचे। 

1129

सेलेब्रिटी ने एथनिक लुक से फैंस को अट्रेक्ट किया । 

1229

अर्जुन कपूर की सिस्टर अंशुला कपूर ब्लू आउटफिट में नज़रआईं। 

1329

पार्टी को होस्ट करने वाली अर्पिता खान ने पति आयुष शर्मा के साथ पोज दिए । 

1429

दिवाली पार्टी में सेलेब्रिटी काफी खुश नज़र आए। 

1529

पार्टी में ज्यादातर कपल कन्ट्रास्ट आउटफिट में दिखाई दिए । 

1629

सेलेब्रिटी ने डीशनल आउटफिट के साथ  हैवी ज्वेलरी को भी अपने फैशन स्टेटमेंट में शामिल किया था ।  

1729

शिमरी साड़ी में दिखा अट्रेक्टिव लुक । 

1829

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने भी साथ में पोज दिए । 

1929

अंशुला कपूर ने बॉयफ्रेंड  के साथ पोज दिए। 

2029

शमिता शेट्टी ने ऑरेंज शरारा में दिवाली पार्टी में रौनक बिखेरी । 

2129

बाबा सिद्दीकी ने भाई के साथ ब्लैक कुर्ता पैजामा में स्वैग दिखाया ।  

2229

संगीता बिजलानी  पिंक लहंगा चोली में बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी । 

2329

पार्टी में शिमरी साड़ी का भी जलवा देखने को मिला। 

2429

सोनाक्षी सिन्हा ने वॉयलेट लहंगा चोली में अपना लुक दिखाया ।   

2529

 ट्रेडीशनल लंहगा चोली में अंशुला कपूर बेहद खूबसूरत दिख रहीं थी । 

2629

 सेलेब्रिटी ने दिवाली पार्टी के लिए वेस्टर्न आउटफिट को भी इग्नोर नहीं किया। 

2729

जवान के डायरेक्टर एटली ने दिवाली पार्टी में पत्नी के साथ पोज दिए।  

2829

शाहरुख खान ने ब्लैक शेरवानी में सलमान खान की बहन की पार्टी में एंटी की थी ।  

2929

अर्पिता खान की पार्टी में गौरी खान भी पति शाहरुख खान के साथ पहुंची थी ।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos