सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी, इस तारीख को आ रहा 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर

Published : Jan 21, 2023, 05:27 PM IST
Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Teaser

सार

सलमान खान की 2022 में कोई हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हुई। ऐसे में फैन्स को 2023 में उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman khan) की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों को जल्दी ही इस फिल्म का टीजर देखने को मिल सकता है। जी हां, बताया जा रहा है कि सलमान खान की इस मोस्ट अवैटेड फिल्म का टीजर शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) के साथ अटैच किया जा सकता है।

1.45 मिनट का होगा टीजर

एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा गया है, "सलमान खान और उनकी टीम ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 1.45 मिनट का टीजर काटा है। यह पहला मौका होगा, जब सलमान खान के फैन्स को उनकी इस फैमिली एंटरटेनर की झलक देखने को मिलेगी। यह फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। लॉन्चिंग के बाद यह टीजर फिल्म के ट्रेलर आने तक दर्शकों के देखने के लिए उपलब्ध रहेगा।" हालांकि, फिल्म के टीजर की लॉन्चिंग को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

2020 में अनाउंस हुई थी फिल्म

बात 'किसी का भाई किसी की जान' की करें तो इस फिल्म का एलान 2020 में ''कभी ईद कभी दिवाली' टाइटल के साथ हुआ था। पहले इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला अपने बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के तले बनाने वाले थे। लेकिन बाद में नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया और डायरेक्टर फरहाद सामजी ने इसे सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाने का फैसला लिया। जनवरी 2020 में अनाउंस हुई इस फिल्म का टाइटल अगस्त 2020 में बदला गया और 'भाईजान' कर दिया गया और फिर अगस्त 2020 में इसका टाइटल 'किसी का भाई किसी जान' फाइनल किया गया।

तमिल फिल्म की रीमेक

रिपोर्ट्स की मानें यह तो फिल्म 2014 में रिलीज हुई तमिल फिल्म 'वीरम' की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें अजीत कुमार, तमन्ना, विधार्थ, बाला, संतराम और नसर जैसे स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी। 'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भाग्यश्री, भूमिका चावला, राघव जुयाल, जस्सी गिल और पलक तिवारी जैसे स्टार्स को महत्वपूर्ण रोल में देखा जाएगा।

'पठान' के साथ जुड़े कई ट्रेलर

बात 'पठान' की करें तो इस फिल्म के साथ कार्तिक आर्यन स्टारर शहजादा और अक्षय कुमार स्टारर 'सेल्फी' जैसी फिल्मों के ट्रेलर भी अटैच किए जा रहे हैं। 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका है। फिल्म में सलमान खान का भी कैमियो है।

और पढ़ें…

7 साल में सुशांत सिंह राजपूत ने किया था इन 11 फिल्मों में काम, एक ने तो 340 करोड़ से ज्यादा कमाए थे

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी
कितने पढ़ें लिखे हैं Dhurandhar के स्टार्स, जानें सबकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन