KL राहुल अथिया शेट्टी के वेडिंग वेन्यू की First Photo, खंडाला वाले फॉर्महाउस को दुल्हन की तरह सजाया

Published : Jan 21, 2023, 02:39 PM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 02:40 PM IST
KL Rahul Athiya Shetty Wedding Pics

सार

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज केएल राहुल जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। कपल की शादी की तैयारियां खंडाला वाले फॉर्महाउस में शुरू हो चुकी हैं, जहां से पहली तस्वीर सामने आई है।

KL Rahul and Athiya Shetty Wedding Updates: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। खबरें हैं कि कपल 23 जनवरी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फॉर्महाउस में सात फेरे लेने वाला है। हालांकि, अब तक दोनों परिवारों की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। इसी बीच, अथिया-राहुल के वेडिंग वेन्यू की पहली झलक सामने आई है। खंडाला वाले फॉर्महाउस में शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और इसे दुल्हन की तरह सजाया गया है।

21 को हल्दी, 22 को महंदी सेरेमनी :

रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया-केएल राहुल की शादी की रस्में 21 जनवरी से शुरू हो गई हैं। 21 को हल्दी होगी और अगले दिन यानी 22 जनवरी को मेहंदी की रस्म की जाएगी। इसके बाद 23 जनवरी को दक्षिण भारतीय रीति-रिवाज से कपल शादी करेगा। बता दें कि केएल राहुल और अथिया शेट्टी पिछले 4 साल से रिलेशनशिप में हैं।

शादी में शामिल होंगे ये मेहमान :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में बॉलीवुड से कई बड़े स्टार्स शामिल होंगे। मेहमानों की लिस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी समेत 100 से ज्यादा मेहमानों के शामिल होने की खबर है। जैसे स्टार्स के शामिल होने की खबर है।

शादी के हफ्तेभर बाद होगा रिसेप्शन :

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल-अथिया की शादी के करीब हफ्तेभर बाद ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड के अलावा खेल और उद्योग जगत की हस्तियां भी शामिल होंगी। जहां तक करियर की बात है तो केएल राहुल 2014 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। वहीं, अथिया ने 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अथिया ने अपने करियर में सिर्फ 4 फिल्में की हैं।

ये भी देखें : 

मिथुन की बहू का शो 'अनुपमा' दूसरे हफ्ते भी अव्वल, TRP के टॉप-5 में भी नहीं पहुंचा सलमान का Bigg Boss

क्या सैफ की बेटी सारा को डेट कर रहा ये क्रिकेटर, इस पंजाबी एक्ट्रेस ने किया बड़ा इशारा

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी