PM मोदी के फिल्मों वाले बयान पर अनुराग कश्यप बोले- अब बहुत देर हो चुकी, 4 साल पहले कहनी थी ये बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कहा था कि आजकल कोई भी नेता किसी भी फिल्म के बारे में बोलने लगता है, लोगों को इससे बचना चाहिए। मोदी के इस बयान पर अब अनुराग कश्यप ने रिएक्ट किया है। 

Anurag kashyap on PM Modi Comments: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों को लेकर कहा था कि आजकल कोई भी नेता किसी भी फिल्म के बारे में बोलने लगता है, लोगों को इससे बचना चाहिए। पीएम मोदी के इस बयान पर जब फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम को ये बात 4 साल पहले कहनी थी, अब काफी देर हो चुकी है।

अनुराग कश्यप से मांगी बायकॉट ट्रेंड पर प्रतिक्रिया :

Latest Videos

दरअसल, अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी नई फिल्म 'ऑल्मोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच अनुराग कश्यप से पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि कोई भी नेता उठकर किसी भी फिल्म के बारे में बोलने लगता है और सारा दिन टीवी पर वही चलता है। लोगों को ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। इस पर आप की क्या प्रतिक्रिया है?

अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब :

इस पर अनुराग कश्यप ने कहा- अगर यही बात पीएम 4 साल पहले कहते तो मुझे लगता है उसका असर होता। लेकिन अब नहीं लगता कि इस बात से कोई ज्यादा फर्क पड़ेगा। दरअसल, अब पानी सिर के उपर से निकल चुका है। जब आप पक्षपात और नफरत को मजबूत करते हो अपनी चुप्पी से। अब वो इतनी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं कि भीड़ बाहर निकल चुकी है।

बॉलीवुड में बायकॉट ट्रेंड ने उड़ाई एक्टर्स की नींद :

बता दें कि बॉलीवुड में लंबे समय से बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। इसके चलते बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्में भी फ्लॉप हो रही हैं। यहां तक कि आमिर खान, सलमान खान, अक्षय कुमार और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स भी इसका शिकार हो चुके हैं। बायकॉट ट्रेंड के चलते कई एक्टर्स की नींद उड़ चुकी है। हाल ही में शाहरुख की आने वाली फिल्म 'पठान' को लेकर बायकॉट ट्रेंड चल रहा है।

पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद :

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' के गाने 'बेशरम रंग' को लेकर भी काफी विवाद हुआ है। मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपिका पादुकोण की 'भगवा बिकिनी' को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा भी कई हिंदूवादी संगठनों ने इस गाने का विरोध किया था। बाद में मुस्लिम पक्ष और आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने भी इस गाने पर नाराजगी जताई थी।

ये भी देखें : 

PHOTOS: अंबानी की पार्टी में हाथों में हाथ डाले पहुंचीं श्रीदेवी की बेटियां, भाई अर्जुन कपूर ने अनन्या पांडे संग दिए पोज

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी