शाहरुख़ खान ने ठुकराया सलमान के 'बिग बॉस 16' का ऑफर, कपिल के शो में भी नहीं करेंगे 'पठान' को प्रमोट!

Published : Jan 20, 2023, 11:48 AM IST
Shah Rukh Khan Pathaan Movie

सार

पिछली बार बतौर लीड हीरो फ्लॉप फिल्म 'जीरो' में दिखे शाहरुख़ खान की कमबैक फिल्म 'पठान' से बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं। यह शाहरुख़ के करियर की पहली एक्शन फिल्म होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathaan) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्मो को 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) और 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में प्रमोट करने से इनकार कर दिया है। यह दावा सूत्रों के हवाले से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन शोज में फिल्म को प्रमोट करने की बजाय शाहरुख़ खान ऑडियंस के बीच जाकर डायरेक्ट इसका प्रमोशन करेंगे।

दर्शकों के बीच सीधी पहुंच को प्राथमिकता

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "शाहरुख़ खान 'बिग बॉस 16' में नहीं जा रहे हैं। वे दर्शकों के बीच अपनी पहुंच सीधे तौर पर बनाने को प्राथमिकता दे रहे हैं। " इसी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "फिल्म ने अपना मोमेंटम बना लिया है और मीडिया को नज़रअंदाज करते रहे शाहरुख़ खान इस बार बिना किसी पारंपरिक मीडिया प्रचार के इस फिल्म के साथ आगे बढ़ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' पर भी जाने का ऑफर ठुकरा दिया है।

शुरू हुई  फिल्म की एडवांस बुकिंग 

इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग आज यानी 20 जनवरी से शुरू हो होनी थी, लेकिन इसे एक दिन पहले ही यानी 19 जनवरी से शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, गुरुवार को दो घंटे के अंदर फिल्म के लगभग 18 हजार टिकट अकेले हैदराबाद में बिक चुके थे। वहीं, इस फिल्म ने चंद घंटों में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था। ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट्स का अनुमान है कि फिल्म बंपर ओपनिंग करने वाली है। यह शाहरुख़ खान के करियर की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म साबित हो सकती है। बताया जा रहा है कि पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 39-41 करोड़ रुपए जा सकता है। 

YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'पठान' YRF स्पाई यूनिवर्स की चौथी फिल्म है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म से शाहरुख़ लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर लीड हीरो के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी अहम भूमिका में है। यह फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

और पढ़ें…

अनंत अंबानी की सगाई में शाहरुख़ खान की बीवी ने लूटी महफ़िल, सलमान और उनकी दो एक्स-गर्लफ्रेंड भी दिखीं

10 PHOTOS : अनंत अंबानी की सगाई पार्टी में बेटी संग पहुंचीं ऐश्वर्या, अक्षय समेत ये सेलेब्स भी दिखे

27 साल की एक्ट्रेस से भरे इवेंट में छेड़छाड़, वायरल वीडियो देख फूट रहा लोगों का गुस्सा'

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी