
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उनकी सारी फिल्में सुपरहिट रहती हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया था, जब उनकी कोई भी फिल्म नहीं चल रही थी। उस समय फिल्म 'पार्टनर' ने उन्हें वो फेम वापस दिलवाया था। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था, जिसकी वजह से सलमान ने बीच में ही फिल्म की शूटिंग छोड़ दी थी।
गोविंदा का खुलासा
इस बारे में बात करते हुए गोविंदा कहते हैं, 'जब मैंने फिल्म 'पार्टनर' साइन की थी, तब एक दिन सलमान मेरे पास आए और मजाक करते हुए कहने लगे कि चीची भईया, मैंने सुना है कि आप जिनके साथ काम करते हैं, उनका रोल खा जाते हो। तो बताइए, मैं क्या करूं ताकि आप मुझे इस फिल्म में न खा पाएं?' मैंने हंसते हुए कहा कि अब तो मैं हीरो जैसा नहीं दिखता, पेट भी निकल आया है, लेकिन तुम अगर हेयरस्टाइल थोड़ी अलग रखो और अच्छी बॉडी बना लो, तो स्क्रीन पर ज्यादा जचोगे। इसके बाद मेरे पास डेविड का फोन आया। वो काफी नाराज होकर कहने लगे कि तूने ये क्या कह दिया यार? अब सलमान तो बॉडी और पर्सनालिटी बनाने में लग गया है। तूने मेरी फिल्म ही अटका दी! अब कम से कम दो महीने तक हम कुछ भी शूट नहीं कर पाएंगे।'
साल 2007 में रिलीज हुई थी फिल्म 'पार्टनर'
आपको बता दें कॉमेडी फिल्म 'पार्टनर' साल 2007 में रिलीज हुई थी। इसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं फिल्म के कॉमिक टाइमिंग और डायलॉग्स सुपरहिट रहे थे। 28 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में करीब 138 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में गोविंदा और सलमान खान के साथ-साथ लारा दत्ता और कैटरीना कैफ नजर आए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।