सलमान खान ने फायरिंग के बाद लोगों से की खास अपील, भाईजान ने कही यह बड़ी बात

हाल ही में सलमान खान के घर किसी ने 3 राउंड फायरिंग की, जिससे पूरी इंडस्ट्री सहम गई। अब इसके बाद सलमान खान ने लोगों से खास अपील की है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल की सुबह करीब 5 बजे 2 बाइक सवार आए और उन्होंने 3 राउंड फायरिंग की। हालांकि, इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई। वहीं अब रिपोर्ट्स का दावा है कि इन सबके बाद सलमान ने अपने वर्क कमिटमेंट को जारी रखने का फैसला लिया है।

सलमान खान ने लोगों से की यह अपील

Latest Videos

सलमान पहले के प्लान के मुताबिक अपना काम करने पर बहुत ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वह इस घटना के पीछे के लोगों पर ध्यान नहीं देना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वो यही चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंडस्ट्री के दोस्तों और एक्टर्स से चिंता न करने को कहा है। इसके अलावा, उन्होंने दोस्तों से गैलेक्सी अपार्टमेंट का दौरा न करने के लिए भी कहा क्योंकि यह सोसाइटी में रहने वाले और लोगों के लिए भी असुविधाजनक हो रहा है।

वहीं इस बारे में जब सलमान खान के पिता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि गोली चलाने वाले लोग सिर्फ पब्लिसिटी चाहते हैं।

क्या हो पूरा मामला?

बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान के घर के बाहर करीब तीन राउंड गोलियां चली थीं। इसके तुरंत बाद मुंबई पुलिस एक्शन में आ गई। वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान को फोन किया और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की। इस साथ ही मुंबई स्थित नेता बाबा सिद्दीकी सहित कई अन्य सेलेब्स भी उनके घर गए। फिर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने घटना की जिम्मेदारी ली। लॉरेंस पहले भी सलमान को कई बार धमकियां दे चुके हैं। गैंगस्टर ने दावा किया है कि वो सलमान से काले हिरण की हत्या का बदला लेना चाहता है।

और पढ़ें..

सलमान खान के सपोर्ट में All Indian Cine Workers Association, की PM मोदी से अपील

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal