सार

Salman Khan Firing Case. सलमान खान के घर पर रविवार को बाइक सवार ने गोलियां दागी और भाग गए। हालांकि, उनकी तस्वीरें सामने आ गई है। इसी बीच सलमान के सपोर्ट में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन आया। इतनी ही नहीं एसोसिशन ने पीएम मोदी से भी अपील की है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) के घर पर रविवार सुबह करीब 5 बजे गोलियां चलाई गई। बता दें कि 2 बाइक सवार आए और उन्होंने 4 राउंड फायरिंग की। इन बाइक सवार की फोटोज सामने आ चुकी हैं और मुंबई क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। सलमान के घर पर गोलियां चलने की खबर से इंडस्ट्री के कई लोग सदमें में आ गए है और उन्हें भाईजान की सुरक्षा चिंता हो रही है। इसी बीच सलमान के सपोर्ट में ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ( All Indian Cine Workers Association) आगे आया है। एसोसिएशन ने इस पूरी घटना की निंदा करते हुए एक स्टेटमेंट जारी किया है।

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन का स्टेटमेंट

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने इस चौंकाने वाली घटना पर एक बयान जारी किया है। बयान में कहा गया है- दो बाइक सवार ने सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाईं। सलमान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस हैं। मुंबई के सबसे वीआईपी इलाके में गोलीबारी हुई ऐसे में जब सलमान सुरक्षित नहीं तो आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा होती है। मौजूदा चुनावी माहौल में गैंगस्टर खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। एसोसिएशन ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मामले को देखने की अपील की।

एसोसिएशन की पीएम मोदी से अपील

बयान में कहा गया है कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सलमान खान की सुरक्षा पर ध्यान देने की अपील करता है। इस घटना ने पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है, गैंगस्टर इस डर का फायदा उठाकर बॉलीवुड से वसूली कर सकते हैं। एसोसिएशन ने कहा कि वे ऐसे समय में सलमान और उनके परिवार के साथ हैं। बयान में आगे कहा कि अपराधी सलमान को निशाना बनाकर नाम कमाना चाहता है। पुलिस को गोलीबारी की घटनाओं को रोकने के लिए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।

ये भी पढ़ें…

उड़ जाएंगे होश जब देखेंगे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की PHOTOS

बस 1 ये शब्द बोल दे सलमान खान तो खत्म हो जाएगा सारा मसला