क्यों Race 4 से आउट हुए Salman Khan, मेकर्स का चौंकाने वाला खुलासा

Salman Khan Out From Race 4. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म रेस 4 से सलमान खान का पत्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने सलमान को हटाकर दोबारा सैफ अली खान को लेने का फैसला किया है। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रेस (Race) फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर थ्रिलर सीरीज में से एक है, जिसकी शुरुआत 2008 में अब्बास मस्तान (Abbas Mustan) के डायरेक्शन में हुई थी। इसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने लीड रोल प्ले किया था। सैफ ने 2013 की सीक्वल में भी काम किया। हालांकि, 2018 में सलमान खान (Salman Khan) ने रेस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म रेस 3 में लीड रोल प्ले किया था। इसके डायरेक्टर रेमो डिसूजा थे। फिल्म में सलमान के साथ अनिल कपूर, डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडीज, बॉबी देओल और साकिब सलीम थे। हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई। अब रेस 4 को लेकर एक धांसू अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैन्स क्रेजी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है रेस 4 से सलमान आउट और सैफ इन हो गए हैं।

रेस 4 में सैफ अली खान की एंट्री

Latest Videos

मोस्ट अवेटेड फिल्म रेस 4 को लेकर धमाका करने वाला अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है प्रोड्यूसर रमेश तौरानी रेस 4 को फ्लोर पर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म सलमान खान के साथ नहीं बनाई जाएगी। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो सैफ अली खान रेस फ्रेंचाइजी में वापसी कर रहे हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि सैफ कुछ समय से रेस 4 फिल्म के बारे में रमेश तौरानी के साथ चर्चा कर रहे हैं और उन्होंने फ्रेंचाइजी को फिर से शुरू करने का फैसला किया है।

सैफ अली खान रेस 4 को लेकर एक्साइटेड

रेस 4 से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सैफ अली खान रेस की दुनिया में फिर से एंट्री करने को लेकर उत्साहित हैं। कहा गया है कि फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल कहानी पर काम चल रहा है। हालांकि, रेस 4 की कहानी का प्लॉट क्या होगा इस पर पहले ही फैसला लिया जा चुका है। सैफ के साथ फिल्म में अच्छी खासी स्टारकास्ट होगी। निर्माता एक्शन थ्रिलर को निर्देशित करने के लिए एक नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। रेस 4 को लेकर ताजा जानकारी उस वक्त वायरल हुई थी जब कुछ हफ्ते पहले रमेश तौरानी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि पिछली फिल्म में जब सलमान ने सैफ को रिप्लेस किया था तो सैफ नाराज हो गए थे। हालांकि, अब चीजें सुलझ गई हैं और फैन्स जल्द ही सैफ को दोबारा एक्शन मोड में देखेंगे।

सैफ अली खान का वर्कफ्रंट

सैफ अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इस साल तेलुगु फिल्म देवरा: भाग 1 में दिखाई देंगे, जिसे कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। इसके अलावा वे प्रियदर्शन की अपकमिंग थ्रिलर का भी हिस्सा हैं, जिसमें बॉबी देओल विलेन बने हैं। वहीं, बात सलमान खान की करें तो वे एआर मुरुगादास की फिल्म सिकंदर में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 2025 की ईद पर रिलीज होगी। सलमान, साजिद नाडियाडवाला की किक 2 में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

SRK-बिग बी सहित 8 CELEBS की उड़ चुकी मौत की अफवाह, 2 अब हमारे बीच नहीं

Stree 2 का BOX OFFICE पर तहलका, सिर्फ 5 दिन बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल