6 PHOTOS: कड़ी सिक्योरिटी के बीच शादी में पहुंचे सलमान, दबंग खान की फैमिली भी आई नजर

सलमान खान हाल ही में शिवसेना के नेता राहुल कनाल (Rahul Kanal) की शादी में पहुंचे। इस दौरान सलमान ब्लू जींस और मैचिंग शर्ट में दबंग स्टाइल में एंट्री लेते दिखे। ब्लैक गॉगल पहने सलमान ने राहुल कनाल के साथ जमकर पोज दिए। शादी में सलमान की फैमिली भी दिखी।

Ganesh Mishra | Published : Jan 27, 2023 3:16 PM IST
16

 बता दें कि सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच राहुल कनाल की शादी में पहुंचे थे। इस दौरान उनका स्वैग देखने लायक था।

26

इस शादी में सलमान खान की फैमिली के अन्य लोग भी नजर आए। सलमान के छोटे भाई सोहैल खान भी दूल्हेराजा के साथ पोज देते दिखे। हालांकि, अरबाज खान नजर नहीं आए। 

36

सलमान और सोहैल खान के अलावा उनकी दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता भी दिखीं। वहीं जीजा अतुल अग्निहोत्री भी शादी में नजर आए। 

46

शादी में सलमान की बहन अर्पिता शर्मा पिंक कलर के सूट में नजर आईं। वहीं, उनकी बहन अलवीरा स्काई ब्लू और क्रीम कलर की ड्रेस में दिखीं। इस दौरान अर्पिता के पति आयुष शर्मा नजर नहीं आए। 

56

बता दें कि सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी नजर आए हैं। इस फिलम में सलमान शाहरुख की मदद करते दिखते हैं। 

66

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान की एक के बाद एक कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें किसी का भाई किसी की जान और टाइगर 3 शामिल हैं। ये दोनों ही फिल्में इसी साल 2023 में रिलीज होंगी। 

ये भी देखें : 

जब इस एक्टर ने निकाली सलमान खान की हेकड़ी, 32 साल पहले इस हरकत पर हुआ था आगबबूला

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos