उर्फी जावेद का Sexy Look: ब्लाउज की जगह कुल्फी का कोन लगा कर पहुंचीं एक्ट्रेस!

अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के लिए मशहूर उर्फी जावेद ने अब तो सारी हदें पार कर दी हैं। उर्फी जावेद का नया लुक देखकर लोगों ने माथा पीट लिया है। शुक्रवार को उर्फी का नया लुक सामने आया, जिसमें वो ब्लाउज की जगह आइसक्रीम के कोन की तरह ड्रेस पहनकर पहुंचीं।

Ganesh Mishra | Published : Jan 27, 2023 2:40 PM IST / Updated: Jan 27 2023, 08:12 PM IST
18

उर्फी की ड्रेस देखकर एक शख्स ने लिखा- ये कुल्फी जावेद है क्या? वहीं एक और शख्स ने कहा- ये क्या आइस्क्रीम का कोन लगा लिया बहन। बिनोद देख रहे हो ना, अब कुछ बोलूंगी तो बोलोगे कि बोलती है। 

28

उर्फी की अजीबोगरीब ड्रेस देखकर एक और शख्स बोला- उम्मीद है कि ये कोन खाने लायक तो नहीं होंगे। वहीं एक और शख्स ने कहा- ओ! मारो मुझे मारो। एक बोला- इसकी अपनी अलग ही दुनिया है। 

38

एक शख्स ने कहा- पहली बार किसी इंसान को सींग के साथ देखा है। लेकिन सींग सिर की जगह कहीं और हैं। एक और यूजर ने कमेंट किया कि अब ये किसी को हग कैसे करेगी?

48

बता दें कि इससे पहले उर्फी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो अपनी लंबी चोटी से प्राइवेट पार्ट को छुपाती नजर आई थीं। उर्फी के इस टॉपलेस अवतार को देख कर लोग शॉक्ड रह गए थे। 

58

उर्फी को इस अवतार में देखकर एक शख्स ने कहा था- मैं तो इसे न्यूड देख-देखकर थक चुका हूं। अब कुछ नया लाओ। वहीं एक और शख्स ने कहा था- तुम्हारे कद से ज्यादा लंबी तो तुम्हारी चोटी है। 

68

इससे पहले भी उर्फी जावेद की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट को पंखों से छुपाने की कोशिश की थी। इस फोटोशूट के साथ ही उर्फी ने इंटरनेट पर तूफान मचा दिया था। 

78

बता दें कि उर्फी जावेद को उनके विवादित फैशन सेंस के चलते कई बार मुसीबतें भी झेलनी पड़ती हैं। दिसंबर, 2022 में अली काशिफ खान देशमुख नाम के एक वकील ने मुंबई के अंधेरी पुलिस स्टेशन में उर्फी के खिलाफ अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। 
 

88

कुछ महीनों पहले उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में कहा था- वे (इस्लामी धर्मगुरू) समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं, इसलिए वो इस्लाम को नहीं मानती हैं। साथ ही उर्फी ने कहा था कि वो किसी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करेंगी।  

ये भी देखें : 

8 PHOTOS: चोटी से प्राइवेट पार्ट छुपाती दिखी उर्फी जावेद, एक बोला- अब तो न्यूड देख-देखकर थक चुका हूं

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos