घर पर गोलियां चलने के बाद क्या है सलमान का रिएक्शन, Khan फैमिली के क्लोज फ्रेंड ने बताया

Published : Apr 14, 2024, 01:28 PM ISTUpdated : Apr 14, 2024, 01:34 PM IST
salman khan reaction after gunshots at galaxy apartment

सार

Salman Khan Reaction After Firing At Home. खबरें है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 2 अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दागी और भागे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच खान परिवार के एक क्लोज फ्रेंड ने सलमान का रिएक्शन शेयर किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार सुबह मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 5 बजे दो बाइक सवार ने सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई। कहा जा रहा है हमलावरों ने चार राइंड फाइयरिंग की और भाग गए। घटना के बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग के दौरान सलमान घर पर ही मौजूद थे। इस घटना पर अब सलमान का रिएक्शन सामने आया है। जूमटीवी की रिपोर्ट की मानें तो खान परिवार के करीबी दोस्त ने घटना के बाद सलमान का हाल कैसा है, इसके बारे में जानकारी दी है।

करीबी ने बताया सलमान खान का हाल

जूमटीवी की रिपोर्ट की मानें तो गोली चलने की घटना के कुछ घंटे बाद खान परिवार के एक करीबी दोस्त ने सलमान खान के हाल और रिएक्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया- भाई का कहना है कि उनको अपनी जिंदगी की कोई चिंता नहीं है। लेकिन उन्हें अपने परिवार वालों को नुकसान होने का बहुत डर रहता है। सलीम अंकल (सलमान के पिता सलीम खान) ने सजेशन दिया है कि वे अपने पारिवारिक निवास को छोड़कर किसी बेहतर जगह पर चले जाएंगे। दोस्त ने बताया कि इस फैमिली के हम-साथ-साथ हैं नियम का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि सभी एक-दूसरे की चिंता करते हैं। बाहर से तो सलीम साहब बहुत शांत और मस्त रहते हैं लेकिन पूरा परिवार जानता है कि बेटे को मिली धमकी से सलीम साहब की रातों की नींद उड़ गई है। वहीं, सलमान को लगता है कि वे धमकी पर जितना अधिक ध्यान देंगे तो सामने वाले को लगेगा वे डर रहे हैं। इसके अलावा, सलमान किस्मत पर भरोसा करते हैं और उनका मानना है कि जब जो होना होगा तब होगा।

सलमान खान के घर की दीवार में धंसी मिली गोली

आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर गोलियां चलने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी सलमान के घर की दीवार पर धंसी गोली बरामद की है और इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि सलमान ने हाल ही में ईद के मौके पर घर के बाहर जमा हुए फैन्स से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके पिता सलीम खान भी साथ थे।

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्म STAR को मिल चुकी जान से मारने की धमकी, 1 पर दागी थी गोलियां

दीवार में धंसी मिली गोली...सलमान के घर पर चली गोलियों की A to Z न्यूज

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?