घर पर गोलियां चलने के बाद क्या है सलमान का रिएक्शन, Khan फैमिली के क्लोज फ्रेंड ने बताया

Salman Khan Reaction After Firing At Home. खबरें है कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर 2 अज्ञात हमलावरों ने गोलियां दागी और भागे गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच खान परिवार के एक क्लोज फ्रेंड ने सलमान का रिएक्शन शेयर किया है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. रविवार सुबह मनोरंजन जगत से एक बुरी खबर सुनने को मिली। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 5 बजे दो बाइक सवार ने सलमान खान (Salman Khan) के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चलाई। कहा जा रहा है हमलावरों ने चार राइंड फाइयरिंग की और भाग गए। घटना के बाद मुंबई पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फायरिंग के दौरान सलमान घर पर ही मौजूद थे। इस घटना पर अब सलमान का रिएक्शन सामने आया है। जूमटीवी की रिपोर्ट की मानें तो खान परिवार के करीबी दोस्त ने घटना के बाद सलमान का हाल कैसा है, इसके बारे में जानकारी दी है।

करीबी ने बताया सलमान खान का हाल

Latest Videos

जूमटीवी की रिपोर्ट की मानें तो गोली चलने की घटना के कुछ घंटे बाद खान परिवार के एक करीबी दोस्त ने सलमान खान के हाल और रिएक्शन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया- भाई का कहना है कि उनको अपनी जिंदगी की कोई चिंता नहीं है। लेकिन उन्हें अपने परिवार वालों को नुकसान होने का बहुत डर रहता है। सलीम अंकल (सलमान के पिता सलीम खान) ने सजेशन दिया है कि वे अपने पारिवारिक निवास को छोड़कर किसी बेहतर जगह पर चले जाएंगे। दोस्त ने बताया कि इस फैमिली के हम-साथ-साथ हैं नियम का सबसे अच्छा हिस्सा यह है कि सभी एक-दूसरे की चिंता करते हैं। बाहर से तो सलीम साहब बहुत शांत और मस्त रहते हैं लेकिन पूरा परिवार जानता है कि बेटे को मिली धमकी से सलीम साहब की रातों की नींद उड़ गई है। वहीं, सलमान को लगता है कि वे धमकी पर जितना अधिक ध्यान देंगे तो सामने वाले को लगेगा वे डर रहे हैं। इसके अलावा, सलमान किस्मत पर भरोसा करते हैं और उनका मानना है कि जब जो होना होगा तब होगा।

सलमान खान के घर की दीवार में धंसी मिली गोली

आपको बता दें कि सलमान खान के घर पर गोलियां चलने की घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम ने भी सलमान के घर की दीवार पर धंसी गोली बरामद की है और इसे जांच के लिए भेज दिया गया है। आपको बता दें कि सलमान ने हाल ही में ईद के मौके पर घर के बाहर जमा हुए फैन्स से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके पिता सलीम खान भी साथ थे।

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्म STAR को मिल चुकी जान से मारने की धमकी, 1 पर दागी थी गोलियां

दीवार में धंसी मिली गोली...सलमान के घर पर चली गोलियों की A to Z न्यूज

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor
भारत पहुंचा चीन का HMPV Virus, 2 उम्र के लोगों को खतरा लेकिन नहीं है चिंता की बात