Salman Khan ने 2 डायरेक्टर को किया रिजेक्ट, अब इनके साथ करेंगे काम, जुलाई में शुरू होगी शूटिंग

Published : May 18, 2025, 08:12 AM IST
Salman Khan New Film

सार

Salman Khan New Film: सिकंदर के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान की नई फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि वे अपने नए प्रोजेक्ट पर जुलाई से काम शुरू करेंगे।

Salman Khan New Film Update: इस साल आई सलमान खान की फिल्म सिकंदर का जितना हल्ला और क्रेज था, वो फिल्म रिलीज के साथ ही ठंडा पड़ गया था। ईद पर रिलीज हुई सिकंदर ने चाहे 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की हो लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। इसी बीच खबरें थीं कि सलमान, संजय दत्त के साथ गंगा राम नामक फिल्म में काम करेंगे। हालांकि, सोशल मीडिया पर सलमान के फैन्स ने मांग की थी कि उन्हें यह फिल्म नहीं करना चाहिए। इसके बाद फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आई थीं कि फिल्म निर्माता अपूर्व लाखिया ने सलमान से एक स्क्रिप्ट शेयर की है, जो 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर बेस्ड है। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान ने इस फिल्म में काम करने का फैसला किया है। हालांकि, उनके पास कई बड़े और नाम डायरेक्टर्स की फिल्म के ऑफर्स भी है, लेकिन उन्होंने सभी को रिजेक्ट कर दिया।

सलमान खान ने रिजेक्ट किया इन डायरेक्टर्स का ऑफर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली अब्बास जफर, कबीर खान, राज शांडिल्य, सिद्धार्थ आनंद, राजकुमार पेरियासामी, अनीस बज़्मी और कृष अहीर जैसे फिल्म मेकर्स ने भी सलमान खान से मुलाकात की थी, लेकिन उन्होंने इन सभी मेकर्स का ऑफर्स ठुकराते हुए अपूर्व लाखिया के साथ काम करना चुना है। एक सूत्र से मिली जानकारी की मानें तो अपूर्व लाखिया और सलमान खान जुलाई 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। जुलाई से शुरू होने वाली फिल्म को 70 दिनों में लद्दाख और मुंबई में शूट किया जाएगा। इसमें सलमान एक सेना अधिकारी के रूप में दिखाई देंगे। फिल्में में उनके साथ 3 और हीरो भी नजर आएंगे, जिनके नामों का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

नहीं बनेगी बजरंगी भाईजान 2

रिपोर्ट्स की मानें तो अपूर्व लाखिया की फिल्म पूरी करने के बाद सलमान खान डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म पर काम करना शुरू करेंगे। हालांकि, ये फिल्म बजरंगी भाईजान 2 नहीं है। बताया जा रहा है कि कबीर खान सीक्वल बनाने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने सलमान को एक और फिल्म के लिए अप्रोच किया है, जो एक बड़ी ड्रामा फिल्म है और वे इस पर विचार कर रहे हैं। खबर है कि अपूर्व की फिल्म पूरी होने के बाद नवंबर में इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा