धमकी के बीच सलमान खान ने शेयर किया नए गाने का प्रोमो, देखकर लोग बोले- ये है भाई का जलवा

रविवार को एक बार फिर सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बीच सलमान ने अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के नए गाने का प्रोमो साझा किया है, जो चर्चा में बना हुआ है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को हाल ही में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने जान से मारने की धमकी दी। उनका परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है। उनके घर के बाहर पुलिस की सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है। हालांकि, इन सबके बावजूद सलमान अपने काम में व्यस्त हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के नए गाने 'जी रहे हैं हम' (फॉलिंग इन लव) का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स उन पर प्यार लुटा रहे हैं।

8 साल बाद साथ आए सलमान-अमाल

Latest Videos

सलमान ने गाने का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, "फॉल इन लव विद 'फॉलिंग इन लव' #JeeRaheTheHum कल (मंगलवार) आउट होगा।" सलमान खान और पूजा हेगड़े पर पिक्चराइज इस रोमांटिक और मेलोडियस गाने को आवाज़ खुद सलमान खान ने दी है। इसे कंपोज अमाल मलिक ने किया है। इस गाने के साथ सलमान और अमाल लगभग 8 साल बाद एक-दूसरे के साथ आए हैं। इससे पहले अमाल ने सलमान खान के होम प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' के लिए 'मैं हूं हीरो तेरा' के लिए कम्पोजीशन किया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी।

इंटरनेट यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

सलमान की फिल्म के गाने का प्रोमो देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "लव यू भाई।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ये है भाई का जलवा।" एक यूजर का कमेंट है, "भाई रहम करो।" एक अन्य यूजर ने लिखा है, "ढेर सारा प्यार भाईजान।"

 

 

दो गाने पहले हो चुके हैं रिलीज

'फॉलिंग इन लव' से पहले 'किसी का भाई किसी जान' के दो गाने 'नइयो लगदा' और 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। बात फिल्म की करें तो इसका ट्रेलर शाहरुख़ खान स्टारर 'पठान' की रिलीज के साथ 25 जनवरी को आउट कर दिया गया था। फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी हैं, जबकि सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा इसमें जगपति बाबू, विजेंद्र सिंह, भूमिका चावला, शहनाज़ गिल, पलक तिवारी, वैशाली भटनागर और अभिमन्यु सिंह की अहम भूमिका होगी। फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

रविवार को मिली सलमान को धमकी

बता दें कि रविवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर को एक धमकी भरा ईमेल किया गया है, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई की ओर से रोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए इस ईमेल में कहा गया है कि अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा। यह सलमान खान को बीते 5 दिन में मिली तीसरी धमकी है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें…

कृति सेनन ने कराई प्लास्टिक सर्जरी? वायरल तस्वीरों में ऐसा क्या दिखा कि लोग लगाने लगे अंदाजा

रजनीकांत की बेटी की लाखों की ज्वैलरी चोरी, ऐश्वर्या ने पुलिस शिकायत में इन पर जताया शक

जिस साल शादी, उसी साल बनी मां, फिर 28 साल पति से दूर रही ये सिंगर, बड़ी दिलचस्प है यह LOVE STORY

भाई को तेरे बॉस सलमान से बात करनी है, इंटरव्यू देख लेना-अगली बार झटका दिखेगा...5 दिन में सलमान खान को गैंगस्टर की तीसरी धमकी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
महाकुंभ 2025 में महिला फोर्स ने किया कदमताल-Watch Video
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP