Salman Khan Death Threats: सलमान खान के घर के बाहर टाइट सिक्युरिटी, ग्राउंड इवेंट्स में न जाने की सलाह

सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से ईमेल के जरिए जान से मारने धमकी मिलने के बाद उनके घर के बाहर मुंबई पुलिस द्वारा सुरक्षा और ज्यादा टाइट कर दी गई है। परिवारवाले सलमान को लेकर काफी चिंतित है और पुलिस ने उन्हें सलाह दी है।

Rakhee Jhawar | Published : Mar 20, 2023 2:13 AM IST / Updated: Mar 20 2023, 08:01 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से जान से मारने की धमकी मिल रही है। रविवार रात लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें एक ईमेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी। ईमेल मिलते ही सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है। बता दें कि प्रशातं की शिकायत पर मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और उनके घर के बार सुरक्षा व्यवस्था और टाइट कर दी गई है। आपको बता दें कि सलमान को मिल रही धमकी से उनके घरवाले काफी चिंतित है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो सलमान को किसी भी ग्राउंड इवेंट्स में शामिल न होने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बीती रात मुंबई पुलिस को जांच करते देखा गया था। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के सूत्र का कहना है कि उनके परिवारवाले काफी परेशान है।

सलमान खान के घरवाले सुरक्षा को लेकर चिंतित

Latest Videos

सूत्र का कहना है- सलमान खान के परिवार और उनकी टीम में हर कोई उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर और बहुत चिंतित है। इन नई धमकियों ने चीजों को हिलाकर रख दिया है, लेकिन इस धमकी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और उनके घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा बढ़ा दी गई है। सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि पुलिस ने सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके शेड्यूल में बदलाव करने की सलाह दी है। सूत्र ने कहा- उनकी टीम को अगले कुछ दिनों के लिए किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा गया है। उनकी एक फिल्म भी रिलीज होने वाली है और उन्हें इसी के हिसाब से प्रमोशन इवेंट्स प्लान करने होंगे।

अप्रैल में रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अप्रैल में रिलीज होने वाली है। आमतौर पर एक महीने पहले शुरू होने वाले प्रमोशनल इवेंट्स की सुरक्षा पर ज्यादा ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। ईटाम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान फिलहाल मुंबई में नहीं है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वह कब लौटेंगे।

सलमान खान को धमकी मिलने के बाद केस दर्ज

सलमान खान की टीम को एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ईमेल में यह कहा गया था कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ सलमान से बात करना चाहता है और उनकी टीम टाइम तय करने के लिए कहा है। ईमेल में सलमान की टीम के सदस्य को लॉरेंस बिश्नोई का वीडियो दिखाने के लिए भी कहा गया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह उनको मारना चाहते हैं। खबरों की मानें तो ईमेल सलमान खान की टीम के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने रिसीव किया था। कहा जा रहा है कि मेल किसी रोहित गर्ग ने भेजा था। इसके बाद सलमान की सुरक्षा और मैनेजिंग टीम बांद्रा पुलिस के पास पहुंची। मुंबई पुलिस ने रोहित गर्ग, लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे कम वक्त में शूट हुई 8 फिल्में, BOX OFFICE पर ऐसा रहा हाल, लिस्ट में FLOP अक्षय-ऋतिक का नाम भी

बेडरूम में खेसारीलाल यादव ने की इस हीरोइन से Lip Kiss की डिमांड, जानें फिर क्या हुआ दोनों के बीच

तो क्या बिना शादी के अर्जुन कपूर संग हनीमून मना रही 49 साल की मलाइका अरोड़ा, रिश्ते पर किए ऐसे खुलासे

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts