भाई को तेरे बॉस सलमान से बात करनी है, इंटरव्यू देख लेना-अगली बार झटका दिखेगा...5 दिन में सलमान खान को गैंगस्टर की तीसरी धमकी

लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पहले चेतावनी दी और फिर एक अन्य इंटरव्यू में उन्हें जान से मारने की धमकी दी। अब उन्होंने सलमान के मैनेजर को एक ईमेल भेजकर सुपरस्टार को धमकाया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के निशाने पर हैं। एक इंटरव्यू में बिश्नोई ने कहा कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान की हत्या करना है तो अब उसने एक ईमेल भेजकर सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। यह ईमेल मिलते ही सलमान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने पुलिस शिकायत दर्ज करा दी है। प्रशांत की शिकायत के बाद गोल्डी बरार, रोहित गर्ग और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने आखिर ऐसा क्या किया कि लॉरेंस बिश्नोई बार-बार दे रहा उन्हें धमकी, 8 स्लाइड्स में जानिए पूरा मामला

Latest Videos

क्या लिखा है ईमेल में?

ईमेल रोहित गर्ग की आईडी से सलमान खान के मैनेजर को भेजा गया है। इसमें लिखा है, "गोल्डी भाई को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई का) देख ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल दियो देख लेना। मैटर क्लोज करना है तो बात करा दियो। फेस टू फेस करना हो वो बता दियो। अभी टाइम रहते इन्फॉर्म कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।"

5 दिन में तीसरी बार धमकी

सलमान खान को बीते पांच दिन में लॉरेंस बिश्नोई की ओर से मिली यह तीसरी धमकी है। ईमेल भेजने से पहले जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में सलमान को धमकी और चेतावनी दी थी। उसने सलमान से कहा था कि उन्हें चिंकारा शिकार मामले में माफी मांग लेनी चाहिए, नहीं तो फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके बाद एक अन्य इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि सलमान का घमंड रावण से बड़ा है। उसने यह भी कहा था कि उसकी जिंदगी का मकसद सलमान खान को जान से मारना है। हालांकि, उसने यह भी कहा था कि सलमान माफी मांग लेते हैं तो इस मुद्दे को ख़त्म कर दिया जाएगा।

जून 2022 में मिला था धमकी भरा लेटर

जून 2022 में सलमान खान के पिता सलीम खान को बांद्रा बैंडस्टैंड पर धमकी भरा लेटर मिला था। सलीम खान यहां मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे। उन्हें लेटर एक बैंच पर मिला था, जिसमें उनका और उनके बेटे का हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा करने की बात लिखी गई थी, जिनकी इससे कुछ दिन पहले ही 29 मई 2022 को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

और पढ़ें…

अक्षय कुमार की फिल्म के सेट पर बड़ा हादसा: 100 फीट की ऊंचाई से गिरा 19 साल का लड़का, हालत गंभीर

अक्षय कुमार उर्फ़ DJ Azex की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, क्या इस वजह से की उन्होंने ख़ुदकुशी

नए VIDEO के चलते जमकर ट्रोल हो रहीं 'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि अरोड़ा, लोगों ने दिलाई लीक MMS की याद

विदाई के वक्त इमोशनल हुईं स्वरा भास्कर, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- यहां भी एक्टिंग खराब है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी