इस खूंखार विलेन की 1 हरकत से खौफ खा गई थी कपिल देव की साली, ऐसे संभाली थी क्रिकेटर ने सिच्युएशन

Published : Mar 19, 2023, 01:38 PM IST
ranjeet reveals he gave kapil dev sister in law side hug she got uncomfortable KPJ

सार

बॉलीवुड फिल्मों के जानेमानें विलेन रंजीत को कौन नहीं जानता। आज भी कई लोग उनके नाम से खौफ में आ जाते है। उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया कि एक जब उन्होंने कपिल देव की साली को गले लगाया था तो वह डर गई थी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड फिल्मों के खूंखार विलेन में से एक रंजीत (Ranjeet) को पर्दे पर देखकर तो लोग खौफ में आ जाते थे, वहीं, रियल लाइफ में भी उन्हें देखकर कई उनसे डरकर दूर भागने लगते थे। ऐसा ही एक कुछ क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की साली के साथ हुआ था। रंजीत ने खुलासा किया था है कि वह एक बार कपिल देव की साली से मिले थे और जब उन्होंने उन्हें गले लगाया तो वह डर गईं थी, इसकी वजह उनकी ऑनस्क्रीन इमेज थी। रंजीत ने हालिया इंटरव्यू में उनसे जब पूछा गया कि क्या उनकी ऑनस्क्रीन इमेज ने उन्हें और उनकी लाइफ को इम्पेक्ट किया, तो उन्होंने कहा- मैंने सभी पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब कपिल देव की साली इलाज कराने आई थी तो मेरी आदत रही है हाथ मिलाकर गले लगाने की और मैंने उनके साथ भी ऐसा ही किया तो वह थोड़ी खबरा गई थी। फिर कपिल देव ने उनसे कहा था- ये वैसा नहीं है जैसा तू समझती है।

इसलिए रंजीत ने बदला था अपना नाम

रंजीत ने इंटरव्यू के दौरान अपना नाम गोपाल बेदी से रंजीत रखने की कहानी से भी पर्दा उठाया। उन्होंने खुलासा किया कि इसके पीछे सुनील दत्ता का हाथ रहा है। उन्होंने मुझे सजेक्ट किया था कि मेरा एक फिल्मी नाम होना चाहिए। सुनील दत्त ने मुझे दिलीप कुमार और राजेश खन्ना का उदाहरण दिया था। फिर मैंने ही उनसे मेरा नाम सजेक्ट करने को कहा था। रंजीत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- वह मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मुझे उनसे कभी कोई ब्रेक नहीं मिला, लेकिन मुझे बहुत प्यार मिला, जो एक ब्रेक से कहीं ज्यादा था। उन्होंने मुझे एक लेटर पिक करने के लिए कहा। जैसे कि मैंने 'आर' वर्ड चुना। उन्होंने मुझे रंजीत नाम सुझाया। मैं एक पल के लिए चुप था लेकिन फिर मैंने हां कह दिया था।

शर्मिली के रेप सीन पर की थी बात

कुछ समय पहले जब रंजीत कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में आए थे तो उन्होंने फिल्म शर्मिली के अपने पहले रेप सीन के बारे में बात की थी। साथ ही यह भी बताया था कि परिवारवालों का कैसा रिएक्शन था। उन्होंने बताया था- जब शर्मिली फिल्म रिलीज हुई तो मुझे घर से निकाल दिया गया था। क्योंकि दरअसल फिल्म में मैंने राखी के जो बाल-वाल खींचे, उसके कपड़े-वपड़े फांडने की कोशिश की गिरने की कोशिश की थी। रंजीत ने कहा- मुझे बताया गया था कि मैंने ऐसा करके अपने पिता को अपमानित किया है। उन्हें इस तरह के रोल की बजाए सेना के मेजर, सेना अधिकारी, वायु सेना अधिकारी या डॉक्टर की भूमिकाएं निभानी चाहिए थीं। इस हरकत के बाद वह अमृतसर कौन सा मुंह लेकर जाएंगे, कैसे लोगों का सामना करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

तो क्या बिना शादी के अर्जुन कपूर संग हनीमून मना रही 49 साल की मलाइका अरोड़ा, रिश्ते पर किए ऐसे खुलासे

तू झूठी मैं मक्कार ने मारी 100 करोड़ क्लब में एंट्री, 4 नई फिल्मों को BOX OFFICE पर मात दे कमाए इतने

1 बेटे की मां और 40 साल की एक्ट्रेस ने की शादी, इस शख्स संग फेरे लेते ही खुद को दिया नया नाम, PHOTOS

फिल्मों से ज्यादा बोल्डनेस और विवादों के कारण सुर्खियों में रही एक्ट्रेस, 1 को छोड़ सभी मूवीज रही FLOP

 

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह