'सलमान खान को जान से मारना मेरी जिंदगी का मकसद', गैंगस्टर ने फिर उगला सुपरस्टार के खिलाफ जहर

Published : Mar 19, 2023, 01:15 PM IST
Salman Khan Lawrence Bishnoi

सार

कुछ दिन पहले एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर उन्होंने माफी ना मांगी तो वह उन्हें जान से मार डालेगा। अब गैंगस्टर ने सुपरस्टार को खुली धमकी दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) ने एक बार फिर सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ जहर उगला है। उसने एक इंटरव्यू में साफ़ कहा है कि सलमान खान की हत्या उसकी जिंदगी का लक्ष्य है। गैंगस्टर का धमकी भरा बयान मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में सलमान को चेतावनी दी थी और उनसे ब्लैक बक केस में माफी की मांग की थी।

यह भी पढ़ें : सलमान खान ने आखिर ऐसा क्या किया कि लॉरेंस बिश्नोई बार-बार दे रहा उन्हें धमकी, 8 स्लाइड्स में जानिए पूरा मामला

सलमान खान का घमंड रावण से बड़ा : बिश्नोई

एबीपी न्यूज को दिए नए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को ताजा धमकी दी है। उसने कहा, "सलमान खान को माफी मांगनी पड़ेगी। उसे बीकानेर में हमारे मंदिर जाना चाहिए और माफी मांगना चाहिए। मेरी जिंदगी का मकसद सलमान खान को जान से मारना है। जैसे ही सलमान की सिक्योरिटी हटेगी, मैं उसे मार डालूंगा। अगर वह माफ़ी मांग लेता है तो मामला ख़त्म हो जाएगा। सलमान घमंडी है। मूसेवाला (सिद्धू मूसेवाला) भी इसी के जैसा था। सलमान खान का घमंड रावण से भी बड़ा है।"

बिश्नोई ने सलमान खान को दी थी यह चेतावनी

इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने एक अन्य इंटरव्यू में सलमान खान को चेतावनी दी थी। उसने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था, "हमारे समाज में सलमान खान के लिए गुस्सा है। उसने हमारे समाज का अपमान किया है। उसके खिलाफ एक केस दर्ज हुआ था, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी। अगर वह माफी नहीं मांगता है तो फिर उसे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। मैं किसी पर निर्भर नहीं हूं।" (पढ़ें पूरी खबर)

पिछले साल जून में मिली थी सलमान को धमकी

पिछले साल जून में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें लिखा हुआ था कि उनका हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा किया जाएगा। धमकी भरे लेटर के सबसे नीचे LB लिखा हुआ था, जिसे देखकर अंदाजा लगाया गया था कि यह काम लॉरेंस बिश्नोई का है। इससे कुछ दिन पहले 29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी और इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।

और पढ़ें…

कंगना रनोट को कभी चट्टानों के पीछे जाना पड़ता था टॉयलेट, अब हैं इंडस्ट्री में सबसे महंगी वैनिटी वैन की मालकिन

'नाटू नाटू' ने ऑस्कर जीता, लेकिन राजामौली, राम चरण और जूनियर एनटीआर को खर्च करने पड़े 20-20 लाख रुपए

शादी के बाद पेरेंट्स के सामने ही बेशर्म हुई टीवी एक्ट्रेस, सरेआम Kiss देख लोग बोले- समाज को गंदा कर रखा है

उर्फी जावेद ने ब्रूचेस से बनी ड्रेस में बरपाया कहर, भड़के लोग बोले- अब बचा क्या है, जो छुपा है

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 की कैसी होगी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट और कब होगी रिलीज, जानें सबकुछ
Dhurandhar को लेकर ऐसा क्या कह गए ऋतिक रोशन कि भड़क गए लोग? अब सामने आई नई पोस्ट