क्यों बिना शर्ट सलमान खान को शूट करना पड़ा था वो गाना, क्या हुआ था 27 साल पहले

Published : Jan 15, 2025, 07:30 AM IST
salman khan shoot shirtless for film pyar kiya to darna kya song

सार

सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' के हिट गाने 'ओ ओ जाने जाना' की शूटिंग का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है। सलमान को मजबूरी में शर्टलेस होकर गाना शूट करना पड़ा था क्योंकि उनके लिए लाई गई शर्ट उनके साइज की नहीं थी!

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलामन खान ( Salman Khan) इन दिनों अपने विवादित शो बिग बॉस 18 को लेकर लाइमलाइट में है। दरअसल, शो का फिनाले होने जा रहे हैं और इसी को लेकर सुगबुगाहट है। इसी बीच आपको सलमान की 27 साल पुरानी ब्लॉकबस्टर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या (Pyaar Kiya To Darna Kya) से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं। 1998 में आई सलमान की इस फिल्म को उन्हीं के भाई सोहेल खान ( Sohail Khan) ने डायरेक्ट किया था। सोहेल ने फिल्म को 7.75 करोड़ के बजट में बनाया था और बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 33.36 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया था।

शर्टलेस हो शूट किया था सलमान खान ने गाना

फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है। इस फिल्म का गाना ओह ओह जाने जाना... जो काफी हिट रहा, में सलमान खान शर्टलेस नजर आए थे और काफी पॉपुलर भी हुए थे। हालांकि, सलमान का शर्टलेस होकर गाना शूट करना पहले से तय नहीं था बल्कि उन्हें मजबूरी में शर्टलेस होकर गाना शूट करना पड़ा था। सलमान ने खुद इससे जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि ये गाना बिना शर्ट के शूट किया था। इसका कारण ये नहीं था कि उन्हें बॉडी दिखानी थी बल्कि उनके लिए जो शर्ट आई थी, वो उनके साइज की नहीं थी।

ये भी पढ़ें...

जवानी में ऐसी दिखती थी 70 साल की रेखा, चौथी PHOTO सबसे कतिलाना

सलमान खान ने किया गाने को लेकर खुलासा

सलमान खान ने बताया था कि उनके पास यह गाना करीब 6 सालों तक सीडी पर रहा। उस वक्त कई बड़ी म्यूजिक कंपनियों ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि, उन्हें ये गाना इतना पसंद आया कि इसे उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म में लेने का फैसला कर लिया था। फिर इस गाने को फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में यूज किया गया। गाना शर्टलेस शूट करने को लेकर सलमान ने बताया था- "हम उस वक्त मड आइलैंड में गाने की शूटिंग कर रहे थे। हमारे ड्रेस डिजाइनर विक्रम फडनीस थे। उस समय मेरी बॉडी अच्छी खासी बन गई थीं और उन्होंने मेरे लिए जो शर्ट डिजाइन किया था वो मेरे लिए इतना फिट था कि हाथ हिलाना तक मुश्किल था। फिर शर्ट को ठीक करने के लिए भेजना था और सबको पता था कि इसमें काफी टाइम लगेगा। तभी मैंने सोहेल से पूछा कि क्या इस गाने को बिना शर्ट के शूट कर सकते हैं? सोहेल थोड़ा उलझन में था लेकिन फिर जब हमने इसे मॉनिटर पर देखा तो ये काफी शानदार लगा। इस तरह मुझे मजबूर होकर बिना शर्ट के ही गाना शूट करना पड़ा था"।

प्यार किया तो डरना क्या के बारे में

डायरेक्टर सोहेल खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में सलमान खान के साथ काजोल, अरबाज खान, धर्मेंद्र, अंजला जवेरी, किरण कुमार, कुनिका, आसिफ शेख, अबू मलिक, अशोक श्रॉफ, निर्मल पांडे, टिकू तलसानिया लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें...

2025 में नहीं आएगी इन 7 स्टार की कोई फिल्म, लिस्ट में SRK-ऐश्वर्या भी

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं 90s की 8 TV एक्ट्रेस, चौथी को पहचानना मुश्किल

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 में सनी देओल के 7 धुरंधर डायलॉग, सुनकर हो जाते हैं रोंगटे खड़े
10 साल-जनवरी महीना और 7 फिल्मों का गदर, एक ने 1000Cr+ कमा फोड़ डाला BOX OFFICE