
Salman Khan Sikandar To Stream On OTT: 2025 की ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेडेट फिल्म सिकंदर (Sikandar) बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म को रिलीज के साथ ही दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। एक वक्त तो फिल्म के हालात ऐसे बन गए थे कि इसका टिकिट तक कोई खरीदने को तैयार नहीं था। अब सिकंदर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की फिल्म को अब ओटीटी पर स्ट्रीम करने की तैयारी चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
सामने आ रही खबरों की मानें तो सलमान खान की फिल्म सिकंदर को सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। फिल्म अगले महीने की 11 से 25 तारीख के बीच ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। सलमान के वो फैन्स जो सिनेमाघरों में सिकंदर देखने से चूक गए, उनके पास अब फिल्म देखने का मौका है। बता दें कि डायरेक्टर एआर मुरुगदास की इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, सत्यराज और शरमन जोशी लीड रोल में हैं। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया था।
सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 29 करोड़ रहा। तीसरे दिन से ही सिकंदर के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने पहले वीकेंड 90.25 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे वीक सिकंदर का कलेक्शन 17.55 करोड़ रहा। तीसरा वीकेंड फिल्म की हालत खस्ता हो गई। इसने सिर्फ 2.1 करोड़ का ही बिजनेस किया। फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 110.25 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड सिकंदर ने 184.77 करोड़ कमाए हैं।
सलमान खान की पिछले 5 साल का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखें तो वो खास नहीं रहा है। उन्होंने राधे, अंतिम, किसी का भाई किसी की जान, टाइगर 3 सहित अन्य फिल्मों में काम किया। इसमें टाइगर 3 को छोड़कर बाकी सभी फ्लॉप रही। हालांकि, टाइगर 3 ने भी उम्मीद के हिसाब से कलेक्शन नहीं किया था। बता दें कि सलमान यश फिल्म्स की स्पाई मूवी अल्फा में कैमियो करते नजर आएंगे। इस मूवी में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ लीड रोल में है। वहीं, बॉबी देओल विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।