क्या तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं सलमान खान की बहन अर्पिता, VIRAL VIDEO में हाल देख इंटरनेट यूजर ने पूछा सवाल

सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी की और 2016 में उनके बेटे आहिल का जन्म हुआ। 2019 में अर्पिता और आयुष बेटी आयत के पैरेंट्स बनें और अब एक बार फिर इनटर्नेट यूजर्स अर्पिता की प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की छोटी बहन अर्पिता खान मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके पति आयुष शर्मा भी उनके साथ थे। अर्पिता ने इस दौरान ढीला-ढाला टॉप पहना हुआ था।  वहीं, उनके पति रिब्ड जींस और व्हाइट टी-शर्ट में थे। अर्पिता आयुष का हाथ थामकर धीरे-धीरे चल रही थीं। इस मौके का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स आर्पिता और आयुष दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने तो यह अंदाजा तक लगाया है कि कहीं अर्पिता तीसरी बार प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। उसने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "फिर से प्रेग्नेंट? वैसे बता दें कई अर्पिता के पहले ही दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं। खैर, बात वायरल वीडियो की ही करें तो इसमें  आयुष शर्मा की रिब्ड जींस देखकर कई इंटरनेट यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब काम नहीं मिलता तो गरीबी में ऐसी जींस पहननी पड़ती है।" एक यूजर ने आयुष के चेहरे को देखकर लिखा है, "यह आदमी कभी खुश नहीं दिखता।" बता दें कि 2018 में फिल्म 'लव यात्री' से डेब्यू करने वाले आयुष शर्मा को 'अंतिम' में भी देखा जा चुका है। उनकी अगली फिल्म 'क्वथा' है,  जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।

और पढ़ें…

6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर

05:32बर्थडे केक काटते ही किरण राव पर क्यूं लट्टू हो गए आमिर खान-Watch Video01:06करीना कपूर ने की ऐसी हरकत फीकी पड़ी शाहिद के चेहरे की मुस्कान, VIRAL VIDEO देख समझे पूरा माजरा01:11पति के साथ स्पॉट हुई शिल्पा शेट्टी, राज कुंद्रा ने पहना कुछ ऐसा कि अटक गई सबसे नजरें, WATCH VIDEO01:46प्रेग्नेंट पत्नी नताशा के साथ दिखे वरुण धवन, कपल की शानदार बॉन्डिंग का VIDEO VIRAL01:1575 की उम्र में Hema Malini का भरतनाट्यम, शानदार अंदाज में की Ramlala की वंदना, Viral हुआ वीडियो00:49Viral Video : फैमिली साथ हो तो बदल जाती हैं अक्षय कुमार की चाल ! बेहद क्यूट दिखी नितारा01:08क्या वाकई में सोनाक्षी सिन्हा ने शुरू कर दी शादी की तैयारी ! जमकर की ज्वेलरी की खरीददा01:0366 में भी 33 की दिखती हैं अक्षय कुमार की सास, VIRAL VIDEO में लुक देख होगा यकीन01:19एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए अरबाज खान-शूरा, VIRAL VIDEO में देखें कपल की शानदार बॉन्डिंग01:15TBMAUJ की ऑडियंस के बीच पहुंची कृति सेनन, सीक्वल के सवाल पर मिला ये जवाब
Read more