सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान ने 2014 में आयुष शर्मा से शादी की और 2016 में उनके बेटे आहिल का जन्म हुआ। 2019 में अर्पिता और आयुष बेटी आयत के पैरेंट्स बनें और अब एक बार फिर इनटर्नेट यूजर्स अर्पिता की प्रेग्नेंसी का कयास लगा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान (Salman Khan) की छोटी बहन अर्पिता खान मुंबई में स्पॉट हुईं। इस दौरान उनके पति आयुष शर्मा भी उनके साथ थे। अर्पिता ने इस दौरान ढीला-ढाला टॉप पहना हुआ था। वहीं, उनके पति रिब्ड जींस और व्हाइट टी-शर्ट में थे। अर्पिता आयुष का हाथ थामकर धीरे-धीरे चल रही थीं। इस मौके का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स आर्पिता और आयुष दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने तो यह अंदाजा तक लगाया है कि कहीं अर्पिता तीसरी बार प्रेग्नेंट तो नहीं हैं। उसने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "फिर से प्रेग्नेंट? वैसे बता दें कई अर्पिता के पहले ही दो बच्चे (एक बेटी और एक बेटा) हैं। खैर, बात वायरल वीडियो की ही करें तो इसमें आयुष शर्मा की रिब्ड जींस देखकर कई इंटरनेट यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जब काम नहीं मिलता तो गरीबी में ऐसी जींस पहननी पड़ती है।" एक यूजर ने आयुष के चेहरे को देखकर लिखा है, "यह आदमी कभी खुश नहीं दिखता।" बता दें कि 2018 में फिल्म 'लव यात्री' से डेब्यू करने वाले आयुष शर्मा को 'अंतिम' में भी देखा जा चुका है। उनकी अगली फिल्म 'क्वथा' है, जो फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है।
और पढ़ें…
6 साल डेटिंग, अब 'गंदी बात' की हीरोइन सबा सौदागर ने दी अच्छी खबर