सलमान खान इन दिनों 'द बैंग टूर' पर हैं और इसी सिलसिले में कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान उनकी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा की बेटी आयत भी उनके साथ थी। सलमान का आयत के साथ क्यूट बॉन्डिंग का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी भांजी आयत के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में सलमान ने लिखा है, "मामा के नक़्शे कदम पर। उन्होने इसके साथ दबंग रीलोडेड कोलकाता को हैशटैग किया है। वीडियो में देखा जा सकता है आयत स्टेज पर सलमान खान की एक-एक स्टेप को फॉलो कर रही है। उसकी क्यूटनेस देखते ही बन रही है। वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बजरंगी भाईजान याद आ गया।" एक यूजर ने लिखा है, "आपको डैडी होना चाहिए। मुझे लगता है कि आप यह कर सकते हो मेरी जान।" एक यूजर का कमेंट है, "माशाअल्ल्लाह, अद्भुत।" एक यूजर ने लिखा है, "इंटरनेट पर सबसे क्यूट वीडियो।" बता दें कि सलमान खान अपने 'द बैंग टूर ' के तहत कोलकाता पहुंचे थे, जहां राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनका स्वागत किया था। बात आयत की करें तो वे सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान और बहनोई आयुष शर्मा की बेटी हैं।
और पढ़ें…
जब सुहागरात सीन से पीछे हट गई थीं भाग्यश्री, जानिए क्या है पूरा मामला
खूबसूरत सालियों से भरा राघव चड्ढा का ससुराल, ऐसी है परिणीति की फैमिली